वरुण बेवरेजेज के शेयर में आएगी बंपर तेजी, ब्रोकरेज ने कहा 28 फीसदी उछलेगा स्टॉक

Varun Beverages Share Target Price: दुनिया भर में पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बोतल बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं.

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड शेयर टार्गेट प्राइस. Image Credit: Getty image

Varun Beverages Share Target Price: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन गिरावट का ये सिलसिला खत्म हो सकता है. क्योंकि ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने कहा कि इस स्टॉक में बंपर उछाल की क्षमता है. दुनिया भर में पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बोतल बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में साल दर साल वॉल्यूम बेस्ड रेवेन्यू में 38 फीसदी का बढ़ोतरी दर्ज की है.

रेवेन्यू में उछाल

वरुण बेवरेजेज का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 38.3 फीसदी बढ़कर 3,689 करोड़ रुपये (अनुमानित 3,585 करोड़ रुपये के मुकाबले) हो गया. ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ साल-दर-साल 5.3 फीसदी बढ़कर 164 मिलियन केस (बोतल) हो गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका और डीआरसी ने मिलकर 51 मिलियन बोतल दर्ज किए.

कंपनी का मुनाफा

EBITDA मार्जिन साल-दर-साल आधार पर 15.7 फीसदी (अनुमान के अनुरूप) पर स्थिर रहे. ऑपरेशनल प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 38.7 फीसदी बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा ( PAT) साल-दर-साल आधार पर 36.1 फीसदी बढ़कर 196 करोड़ रुपये (अनुमानित 160 करोड़ रुपये के मुकाबले) हो गया.

यह साल दर साल आधार अधिक रेवेन्यू ग्रोथ औऱ मार्जिन के कारण हुआ. बोर्ड ने CY24 के लिए 0.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है. मिराए एसेट शेयरखान ने कहा कि हमने वर्ष 2025 और वर्ष 2026 के लिए अपने अनुमानों में कटौती की है.

क्यों आएगी शेयरों में तेजी?

ब्रोकरेज ने स्टॉक पर पॉजिटिव रुख अपनाया है और कहा है कि यह 28 फीसदी तक उछल सकता है. वरुण बेवरेजेज ने वर्ष 2024 में डबल डिजिट रेवेन्यू, टैक्स के बाद मुनाफा और मार्जिन विस्तार के साथ मजबूत आंकड़े दर्ज किए हैं. घरेलू बाजार में स्थिर ग्रोथ, बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन (10-12% वार्षिक आउटलेट वृद्धि), भारत के बाहर स्नैक्स पोर्टफोलियो का विस्तार, अफ्रीका में नए अधिग्रहीत क्षेत्रों में बढ़ी हुई पैठ और भौगोलिक क्षेत्रों में कई ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड सुविधाओं की कमीशनिंग से कंपनी को आने वाले वर्षों में डबल डिजिट रेवेन्यू और PAT वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी (हमें वर्ष 2024-26e में 18%/27% रेवेन्यू/PAT CAGR की उम्मीद है).

मिराए एसेट शेयरखान ने कहा कि हाल के हाई लेवल से स्टॉक में 25 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, हम पॉजिटिव बने हुए हैं और अगले 12 महीनों में 28 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद करते हैं. ब्रकोरेज ने स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 488 रुपये से 28 फीसदी चढ़ सकता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.