Vedanta से इस कंपनी को मिला 865 करोड़ का ठेका, 57 महीनों की डील; सोमवार को शेयर भर सकते हैं उड़ान
Asian Energy Services Limited (AESL) को Vedanta Limited से 865 करोड़ रुपये का बड़ा इंट्रीग्रेटेड सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें फील्ड डेवलपमेंट और O&M सर्विस शामिल हैं. यह टेंडर 57 महीने की अवधि के लिए है. इस करार से AESL के राजस्व और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद है. AESL ने इस डील को व्यापारिक विस्तार की दिशा में बड़ा कदम बताया है.
Vedanta contract AESL: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपकी नजर कॉर्पोरेट गतिविधियों पर बनी रहती होगी. कई बार कंपनियों को बड़ा ऑर्डर मिलता है तो इसका असर उनके शेयर पर भी देखने को मिलता है. ऐसे में एक बड़ी खबर एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (AESL) से आ रही है. कंपनी को वेदांता लिमिटेड से फील्ड डेवलपमेंट और ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस (O&M) के लिए 865 करोड़ रुपये (GST सहित) का इंट्रीग्रेटेड सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मिला है. एशियन एनर्जी सर्विसेज ने रविवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस टेंडर की क्या खासियत है, साथ ही जानेंगे कि कंपनी के शेयर का कैसा प्रदर्शन है.
57 महीने के लिए मिला टेंडर
एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने बताया कि यह टेंडर 57 महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा. इसके तहत AESL वेदांता के तेल और गैस फील्ड के विकास, संचालन और रखरखाव का कार्य संभालेगा. कंपनी ने कहा कि यह अनुबंध उनके व्यापारिक विस्तार और ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत पकड़ को दिखाता है.
कंपनी का बयान
एशियन एनर्जी सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल गर्ग ने कहा कि हमें वेदांता जैसे प्रतिष्ठित और लॉन्ग स्टैंडिंग क्लाइंट से यह इंट्रीग्रेटेड सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मिलना गर्व की बात है. O&M हमारे व्यवसाय का मुख्य आधार है और यह हमारे विकास को नई गति देगा.
उन्होंने आगे कहा कि ऑयलमैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (OEPL) द्वारा अधिग्रहण के बाद से AESL ने अपने व्यापारिक क्षेत्रों का विस्तार किया है ताकि ऊर्जा और अपस्ट्रीम ऑयल एवं गैस सेक्टर में अधिक वैल्यू कैप्चर किया जा सके.
वेदांता और AESL की साझेदारी
वेदांता समूह भारत की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है, जो तेल, गैस, धातु और खनन क्षेत्र में सक्रिय है. AESL का चयन इसलिए किया गया क्योंकि कंपनी के पास ऊर्जा क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव है. यह सौदा दोनों कंपनियों के बीच मजबूत व्यावसायिक संबंधों को दिखा रहा है.
निवेशकों के लिए महत्व
इस ठेके से AESL के राजस्व और लाभ में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों को फायदा हो सकता है. कंपनी ने कहा कि वह अपने हितधारकों के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
यह भी पढ़ें: Shree Refrigerations IPO VS Patel Chem IPO: GMP में 72% तक उछाल, जानें कहां मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन
शेयर में दिख सकती है तेजी
निवेशकों को उम्मीद है कि 865 करोड़ रुपये के कंट्रैक्ट के बाद सोमवार को इसके शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को 0.96 प्रतिशत की गिरावट हुई थी. इस गिरावट के साथ इसका शेयर 285.15 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं, कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 6.49 प्रतिशत गिरा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद इसके शेयर में तेजी की उम्मीद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.