इन कंपनियों में बंट सकती है वेदांता, 1.9 बिलियन डॉलर का कर रही निवेश!
मेटल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी वेदांता ने ऐलान किया है कि कंपनी के शेयरधारकों और क्रेडिटर्स की बैठक 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कंपनी के डिमर्जर के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद वेदांता इन कंपनियों में टूटेगी.

Vedanta Ltd ने घोषणा की है कि कंपनी के शेयरधारकों और क्रेडिटर्स की बैठक 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कंपनी के विभाजन (डिमर्जर) के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा. यह कदम कंपनी की विभिन्न कमर्शियल यूनिट को स्वतंत्र इकाइयों के रूप में स्थापित करने की योजना का हिस्सा है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
प्रस्तावित बैठक और योजना
कंपनी ने बताया कि यह बैठक नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच के 21 नवंबर 2024 के आदेश के तहत आयोजित की जा रही है. बैठक में वेदांता लिमिटेड और उसकी सब्सिडरी कंपनियों – वेदांता एल्युमिनियम मेटल लिमिटेड, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, माल्को एनर्जी लिमिटेड, वेदांता बेस मेटल्स लिमिटेड, और वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड के बीच प्रस्तावित रिस्ट्रक्चरिंग प्लान पर चर्चा होगी.
डिमर्जर के बाद वेदांता इन कंपनियों में विभाजित होगी
- वेदांता एल्युमिनियम
- वेदांता ऑयल एंड गैस
- वेदांता पावर
- वेदांता स्टील और फेरस मटेरियल्स
- वेदांता बेस मेटल्स
- वेदांता लिमिटेड
हालांकि, कंपनी ने अपनी योजना में संशोधन करते हुए यह तय किया है कि बेस मेटल्स का व्यवसाय मुख्य कंपनी के तहत ही रहेगा. कंपनी ने यह निर्णय शेयरधारकों और ऋणदाताओं के साथ परामर्श के बाद लिया है.
कंपनी के चेयरमैन ने क्या कहा?
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस डिमर्जर का उद्देश्य कंपनी को एक एसेट मैनेजर से एसेट ओनर में बदलना है. उनका मानना है कि यह कदम वेदांता को प्रत्येक कमर्शियल सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर अग्रणी बनने में मदद करेगा.
वित्तीय प्रदर्शन
सितंबर तिमाही में वेदांता ने 4,352 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 1,783 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- RIL Target Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजों के बाद शेयरों में उछाल, MOSL ने दिया ये टार्गेट प्राइस
आगे की योजना
कंपनी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से वह अपने विभिन्न व्यवसायों में 1.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रही है. इस डिमर्जर से अलग-अलग इकाइयों को ग्राहकों, निवेश चक्रों और बाजार की मांग के अनुसार बेहतर तालमेल बैठाने का अवसर मिलेगा.
Vedanta के शेयरों का प्रदर्शन
आज Vedanta के शेयरों में शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी देखी गई थी. हालांकि बाद में मुनाफावसूली हो गई थी. अभी, 2 बजे शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 454 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते एक साल में 67 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 179 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

BSE FY 25 Q4 Results: नेट प्रॉफिट 364 फीसदी बढ़ा, 23 रुपये के डिविडेंड का का किया ऐलान

Paytm FY 25 Q4 Result: घाटा कम होकर 545 करोड़ पर आया, रेवेन्यू ग्रोथ में 16 फीसदी की गिरावट

62 फीसदी का मुनाफा देंगे Globus Spirit के शेयर! InCred Equities ने बताया क्यों आएगी बंपर तेजी
