Vijay Kedia की हिस्सेदारी वाले इस शेयर ने किया कमाल, पहली बार पार किया 1000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू; शेयर में आई तेजी

Vijay Kedia की हिस्सेदारी वाली ज्वेलरी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स कंपनी Vaibhav Global Limited ने Q3FY26 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पहली बार 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि मुनाफे में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली. मजबूत फाइनेंशियल स्थिति और Vijay Kedia की हिस्सेदारी के चलते यह स्टॉक निवेशकों के रडार पर बना हुआ है.

विजय केडिया Image Credit: Canva/ Money9

Vijay Kedia: दिग्गज निवेशक विजय केडिया की हिस्सेदारी वाली ज्वेलरी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स कंपनी Vaibhav Global Limited एक बार फिर शेयर बाजार में सुर्खियों में आ गई है. कंपनी ने Q3FY26 के मजबूत वित्तीय नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसके बाद इसके शेयरों में तेज खरीदारी देखने को मिली. Vaibhav Global Limited फैशन ज्वेलरी, एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की रिटेल कंपनी है. कंपनी US, UK और जर्मनी में लाइव शॉपिंग चैनल्स, वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स के जरिए अपना बिजनेस संचालित करती है. कंपनी का मार्केट कैप 3,791 करोड़ रुपये है और शेयर 52-वीक लो से करीब 20 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.

कैसा है शेयर का हाल

28 जनवरी 2026 को ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में 9.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह इंट्राडे में 248.20 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. बाद में कंपनी का शेयर 3.24 फीसदी बढ़कर 234.30 रुपये पर पहुंच गया.

कितनी है विजय केडिया की हिस्सेदारी

विजय केडिया के पास Vaibhav Global Limited के 33,75,000 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 2.02 फीसदी हिस्सा है. उनकी हिस्सेदारी के चलते यह स्टॉक लंबे समय से रिटेल और लॉन्ग टर्म निवेशकों की नजर में बना हुआ है.

Q3FY26 का फाइनेंशियल रिजल्ट

कंपनी ने Q3FY26 में एक अहम उपलब्धि हासिल की है. इस तिमाही में पहली बार रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. Q3FY26 में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 63 फीसदी रहा, जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल को दिखाता है.

डिविडेंड का ऐलान

बेहतर नतीजों के बाद कंपनी के बोर्ड ने तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

बिजनेस और डिजिटल हाइलाइट्स

यह भी पढ़ें: मिडकैप म्यूचुअल फंड्स का कमाल, 10 साल की SIP ने 18 लाख को बनाया 5700000, 20% से ज्यादा दिया रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.