2027 तक सोना 2.83 लाख और 7.20 लाख तक जा सकती है चांदी, कनाडा के बैंक ने की भविष्यवाणी
कनाडा के बैंक BMO Capital Markets के बुलिश अनुमान के मुताबिक, 2027 तक सोना $8,650 प्रति औंस (करीब ₹7.9 लाख) तक जा सकता है जो 10 ग्राम के हिसाब से लगभग ₹2.8 लाख बैठता है. वहीं, चांदी $220 प्रति औंस (करीब ₹20,000) और 1 किलोग्राम के हिसाब से करीब ₹7.2 लाख तक पहुंच सकती है.
कीमती धातुओं के बाजार में तेजी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है. इस बार कनाडा के एक बैंक ने यह अनुमान जताया है. कनाडा के प्रमुख बैंक BMO Capital Markets के मुताबिक, मौजूदा वैश्विक हालात बने रहने पर 2027 तक सोने की कीमत 8,650 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 220 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. बैंक का कहना है कि वैश्विक वित्तीय व्यवस्था में बदलाव, सरकारी बैलेंस शीट्स पर बढ़ता दबाव और फिएट करेंसी की मजबूती को लेकर अनिश्चितता निवेशकों को सोने-चांदी जैसे सेफ हेवन की ओर तेजी से मोड़ रही है.
भारतीय रुपये में कितनी होगी कीमत
BMO Capital Markets ने जो अनुमान जताया है उसके मुताबिक, Q4 2027 तक 10 ग्राम सोने की करीब 2.83 लाख तक पहुंच सकती है और एक किलोग्राम चांदी की कीमत 7.20 लाख तक जा सकती है.
क्यों बढ़ रही है सोने की मांग
BMO के कमोडिटी एनालिस्ट्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि साल की शुरुआत में ही सोने का $5,000 प्रति औंस के ऊपर निकल जाना यह संकेत देता है कि बाजार उनके पहले के अनुमानों से कहीं तेज रफ्तार में आगे बढ़ रहा है. एनालिस्ट्स के मुताबिक, सोने और अन्य कीमती धातुओं पर बुलिश कॉल दरअसल दुनिया के बदलते जियोपॉलिटिकल और फाइनेंशियल ऑर्डर पर एक दांव है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा दौर में ‘Sell America’ ट्रेड फिर से जोर पकड़ रहा है जहां अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड मार्केट में कमजोरी के चलते सोने की मांग बढ़ रही है. इसके साथ ही, जापानी बॉन्ड्स में तेज बिकवाली और येन में भारी उतार-चढ़ाव ने भी पारंपरिक सेफ हेवन एसेट्स को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं जिससे निवेशक व्यापक रूप से गोल्ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं.
Q4 2026 तक कहां पहुंच सकती है कीमत
BMO का कहना है कि अगर केंद्रीय बैंक हर तिमाही औसतन करीब 8 मिलियन औंस सोने की खरीद जारी रखते हैं और ETF में तिमाही आधार पर 4-5 मिलियन औंस का इनफ्लो बना रहता है. साथ ही रियल यील्ड और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी जारी रहती है तो सोने की कीमतें Q4 2026 तक $6,350 प्रति औंस और Q4 2027 तक $8,650 प्रति औंस तक जा सकती हैं.
चांदी पर क्या राय
चांदी को लेकर भी BMO ने अपना नजरिया बदला है. सोने के मुकाबले चांदी के तेज प्रदर्शन से गोल्ड-सिल्वर रेशियो 50 से नीचे आ गया है. बैंक का कहना है कि नए ग्लोबल रिस्क एनवायरनमेंट में चांदी भी सेफ हेवन एसेट के तौर पर उभर सकती है. इसके आधार पर BMO का अनुमान है कि Q4 2026 तक चांदी 160 डॉलर प्रति औंस और Q4 2027 तक 220 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है.
Latest Stories
जापान के बॉन्ड्स की बिकवाली में भारत के लिए क्या छिपा है संदेश? बजट में टैक्स छूट के अलावा किस मोर्चे पर होना चाहिए फोकस
वोडा-आइडिया ने 45000 करोड़ खर्च करने का बनाया प्लान, 5G कवरेज का होगा विस्तार; ग्राहकों को जोड़ने का बनाया लक्ष्य
भारी दबाव में एयरपोर्ट सिस्टम, कहीं बढ़ते हादसों की वजह ये तो नहीं; संसदीय रिपोर्ट में छिपी है सारी असलियत
