मिडकैप म्यूचुअल फंड्स का कमाल, 10 साल की SIP ने 18 लाख को बनाया 5700000, 20% से ज्यादा दिया रिटर्न

मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन में अपनी मजबूत क्षमता एक बार फिर साबित की है. 10 साल की एसआईपी परफॉर्मेंस के आंकड़े बताते हैं कि 15,000 रुपये की मासिक एसआईपी से निवेशकों ने लाखों रुपये का बड़ा कॉर्पस तैयार किया. कुछ मिडकैप फंड्स ने 20 फीसदी से ज्यादा का एसआईपी रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद फायदा मिला.

मिडकैप म्यूचुअल फंड रिटर्न Image Credit: AI/canva

Midcap Mutual Fund: लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन की बात करें, तो मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित की है. 2026 में मिडकैप फंड्स उन निवेशकों के बीच खास चर्चा में हैं, जिन्होंने बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश जारी रखा. बीते 10 सालों के आंकड़े बताते हैं कि कुछ मिडकैप स्कीम्स ने 20 फीसदी से ज्यादा का SIP रिटर्न दिया है और 15,000 रुपये की मासिक SIP को लाखों रुपये की बड़ी रकम में बदल दिया है.

10 साल की SIP परफॉर्मेंस ने दिखाया कमाल

अगर किसी निवेशक ने हर महीने 15,000 रुपये की SIP की होती, तो 10 साल में कुल निवेश 18 लाख रुपये का होता. लेकिन मिडकैप फंड्स की मजबूत परफॉर्मेंस के चलते यही 18 लाख रुपये कुछ स्कीम्स में बढ़कर करीब 57 लाख रुपये तक पहुंच गए. यह साफ तौर पर दिखाता है कि SIP के जरिए नियमित निवेश करने से निवेशक बाजार की तेजी और गिरावट, दोनों का फायदा उठा सकता है.

टॉप 5 मिडकैप फंड्स का 10 साल का रिकॉर्ड

10 साल की SIP परफॉर्मेंस के आधार पर टॉप मिडकैप फंड्स में Edelweiss Mid Cap Fund (20.27 फीसदी), Invesco India Mid Cap Fund (19.74 फीसदी), HDFC Mid Cap Fund (18.72 फीसदी), Nippon India Growth Mid Cap Fund (19.40 फीसदी) और Motilal Oswal Midcap Fund (18.36 फीसदी) शामिल हैं. इन सभी स्कीम्स ने 10 साल में करीब 19 से 20 फीसदी तक का SIP XIRR दिया है.

SIP से बना बड़ा कॉर्पस

15,000 रुपये की मासिक SIP ने Edelweiss Mid Cap Fund में करीब 58.36 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार किया. Invesco India Midcap Fund में यही SIP बढ़कर करीब 56.39 लाख रुपये हो गई, जबकि HDFC Mid Cap Fund में निवेश का मूल्य करीब 52.81 लाख रुपये तक पहुंच गया. Nippon India Growth Mid Cap Fund में SIP से करीब 55.17 लाख रुपये और Motilal Oswal Midcap Fund में SIP वैल्यू करीब 51.60 लाख रुपये के आसपास रही. ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि लंबे समय तक निवेश में बने रहना कितना फायदेमंद हो सकता है.

हाई रिटर्न के साथ हाई रिस्क भी

हालांकि, मिडकैप फंड्स में निवेश के साथ जोखिम भी जुड़ा होता है. ये सभी फंड्स Very High Risk कैटेगरी में आते हैं. बाजार में गिरावट के दौर में इनमें तेज करेक्शन देखने को मिल सकता है. कुछ फंड्स ने बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न दिए हैं, जबकि कुछ में परफॉर्मेंस में ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा है. इसलिए निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे ऐसे फेज के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें.

यह भी पढ़ें: ये 2 शेयर हैं Bajaj Broking की प्री-बजट पिक्स, 11 फीसदी तक का टारगेट, जानें क्यों आ सकती है तेजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.