ये 2 शेयर हैं Bajaj Broking की प्री-बजट पिक्स, 11 फीसदी तक का टारगेट, जानें क्यों आ सकती है तेजी
यूनियन बजट 2026-2027 से पहले Bajaj Broking ने Hindustan Unilever (HUL) और State Bank of India (SBI) को अपनी टॉप पिक्स बताया है. मजबूत बैलेंस शीट, ग्रामीण मांग में रिकवरी, खपत और क्रेडिट ग्रोथ से दोनों स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है. ब्रोकरेज को HUL में 10% और SBI में 11% तक अपसाइड की उम्मीद है.
Bajaj Broking के अनुसार, जैसे-जैसे वित्त वर्ष 2026-2027 के लिए यूनियन बजट नजदीक आ रहा है सरकार का फोकस स्ट्रक्चरल ग्रोथ को बनाए रखने के साथ-साथ घरेलू मांग को फिर से रफ्तार देने पर दिख रहा है. हालिया GST रेशनलाइजेशन और पिछले बजट में दी गई व्यापक इनकम टैक्स राहत के बाद, सरकार फिस्कल प्रूडेंस बनाए रखते हुए खपत और निवेश दोनों को सपोर्ट करने की रणनीति पर काम कर रही है. ऐसे माहौल में, निवेशकों के लिए ध्यान अब सिर्फ ऑर्डर बुक ग्रोथ से हटकर उन कंपनियों पर जा रहा है जिनके पास मजबूत एक्जीक्यूशन कैपेबिलिटी और बैलेंस शीट स्ट्रेंथ है, जो ऑर्डर्स को सस्टेनेबल अर्निंग्स में बदल सकें. ब्रोकरेज ने प्री-बजट के तौर पर 2 शेयर सुझाए हैं जिनमें साल भर के भीतर 10-11 फीसदी की तेजी आ सकती हैं. ये हिंदुस्तान यूनिलीवर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर हैं. आइये जानते हैं कि दोनों के क्या टारगेट बताए गए हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि ये दोनों कंपनियां बजट के प्रमुख थीम्स जैसे ग्रामीण मांग, खपत में रिकवरी, बैंकिंग क्रेडिट ग्रोथ और बैलेंस शीट मजबूती से सीधे तौर पर फायदा उठा सकती हैं.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का टारगेट
Hindustan Unilever (HUL) को लेकर Bajaj Broking का कहना है कि नई मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी का फोकस वॉल्यूम ग्रोथ, प्रोडक्ट रेशनलाइजेशन और प्रीमियम इनोवेशन पर बढ़ा है. डिजिटल और क्विक कॉमर्स चैनल्स में विस्तार से HUL की रीच और ब्रांड स्ट्रेंथ और मजबूत हो रही है. ग्रामीण रिकवरी, GST रेशनलाइजेशन और डिस्पोजेबल इनकम में सुधार से मास और मिड-सेगमेंट कंजम्पशन में तेजी आने की उम्मीद है जिससे HUL जैसे FMCG लीडर को सीधा फायदा मिल सकता है. टेक्निकल रूप से, स्टॉक में ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं और ब्रोकरेज ने ₹2,330–2,370 के खरीद दायरे, ₹2,590 के टारगेट और करीब 10% रिटर्न की संभावना जताई है.
State Bank of India
वहीं, State Bank of India (SBI) को भारत की इंडस्ट्रियल रिकवरी और कैपेक्स साइकिल का सबसे बड़ा प्ले माना जा रहा है. Bajaj Broking के मुताबिक, SBI की मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, हाई-यील्ड SME और एग्रीकल्चर सेगमेंट में बढ़त, और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल इसे सेक्टर में अलग बनाती है. वहीं, एसेट क्वालिटी में सुधार, मजबूत कैपिटल एडिक्वेसी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में निवेश से बैंक की अर्निंग्स विजिबिलिटी और मजबूत हो रही है. टेक्निकल चार्ट पर भी स्टॉक में बुलिश राउंडिंग फॉर्मेशन दिख रहा है. ब्रोकरेज ने ₹1,030–1,065 के खरीद दायरे, ₹1,150 के टारगेट और करीब 11% अपसाइड की उम्मीद जताई है.
इसे भी पढ़ें: ब्रोकरेज ने IndiGo के शेयर खरीदने की दी सलाह, कहा -₹5659 तक पहुंच सकता है भाव, ये बताए कारण
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.