Bajaj Broking की हाई Conviction कॉल, 100-डे EMA सपोर्ट पर है यह शेयर, ब्रोकरेज को दिख रही 16% तेजी
Bajaj Broking ने Jayaswal Neco Industries को High Conviction MTF Pick के तौर चुना है. ब्रोकरेज ने ₹72-74 के बीच यह शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के इसके लिए करीब 16% का टारगेट दिया है. टेक्निकल संकेत स्टॉक में रिवर्सल की ओर इशारा कर रहे हैं.
बजट से पहले शेयर बाजार में जारी वोलैटिलिटी के बीच ब्रोकरेज फर्म Bajaj Broking ने Jayaswal Neco Industries के शेयर को अपनी High Conviction MTF Pick के तौर पर चुना है. ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा टेक्निकल सेटअप के आधार पर इस स्टॉक में शॉर्ट से मीडियम टर्म में मजबूत रिकवरी की संभावना बन रही है. Bajaj Broking ने इस स्टॉक को ₹72-74 के बीच खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 16% तक की तेजी आ सकती है. आइये इसका टारगेट प्राइस जानते हैं.
यह रहेगा टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹80-₹86 का टारगेट दिया है यानी करीब 16% तक के संभावित रिटर्न का अनुमान जताया है.
क्यों बुलिश है ब्रोकरेज
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, Jayaswal Neco का शेयर हाल ही में अपने ₹94 के हाई से करेक्शन के बाद अब मीडियम-टर्म ट्रेंडलाइन सपोर्ट के पास ट्रेड कर रहा है. यह लेवल 100-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (100-D EMA) के भी करीब है. इस स्टॉक को 100-D EMA के आसपास मजबूत सपोर्ट मिला है और यहां से पहले भी कई बार तेज रिबाउंड देखने को मिला है जो इस स्तर पर निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
मोमेंटम इंडिकेटर्स भी स्टॉक में रिवर्सल के शुरुआती संकेत दे रहे हैं. Bajaj Broking के मुताबिक, स्टोकेस्टिक ऑस्सीलेटर ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुका है और डेली टाइमफ्रेम पर पॉजिटिव क्रॉसओवर के संकेत मिल रहे हैं. यह टेक्निकल सेटअप आमतौर पर शॉर्ट टर्म में तेजी की वापसी का शुरुआती संकेत माना जाता है.
क्या है सपोर्ट लेवल
ब्रोकरेज के अनुसार, अगर सपोर्ट लेवल की बात करें तो स्टॉक के लिए ₹68–70 का जोन तत्काल और अहम सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है. यह जोन न सिर्फ ट्रेंडलाइन सपोर्ट के साथ मेल खाता है, बल्कि यहां पर पहले भी स्टॉक में मजबूत डिमांड देखने को मिली है. जब तक स्टॉक इस सपोर्ट जोन के ऊपर बना रहता है, तब तक टेक्निकल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना रह सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि यह जोन पहले बने अनफिल्ड गैप एरिया के साथ मेल खाता है जो आमतौर पर रेजिस्टेंस के तौर पर काम करता है. इसके अलावा, यह रेंज पिछले स्विंग के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल के भी करीब है जिससे इस जोन का टेक्निकल महत्व और बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें: ब्रोकरेज ने IndiGo के शेयर खरीदने की दी सलाह, कहा -₹5659 तक पहुंच सकता है भाव, ये बताए कारण
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.