Vikram Solar के शेयरों में दिखी तूफानी तेजी, 3 दिन में 17% चढ़े, जानें क्यों इस सोलर स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार
सोलर स्टॉक vikram solar के शेयरों में 10 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर करीब 13 फीसदी तक चढ़ गए. इससे निवेशकों की चांदी हो गई. पिछले तीन दिनों से इसके शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. तो किन कारणों से स्टॉक में उछाल बना हुआ है, जानें वजह.
Vikram Solar share price: सोलर स्टॉक Vikram Solar के शेयर आजकल चर्चाओं में है. ये तेजी से भाग रहे हैं. 8 सितंबर को जहां इसके शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. जिसकी वजह कंपनी को लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से मिला एक बड़ा ऑर्डर था. बढ़त का ये सिलसिला 10 सितंबर को भी जारी रहा. आज विक्रम सोलर के शेयर 13.1 फीसदी चढ़कर ₹407.95 प्रति शेयर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. लिस्टिंग के बाद से विक्रम सोलर के शेयरों में अब तक की ये सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है.
कंपनी के शेयरों में लगातार तीन सेशन में तेजी आई और यह अपने लिस्टिंग प्राइस 340 से करीब 20 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर चढ़ चुका है. Vikram Solar के शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी के Q1FY26 शानदार नतीजे हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट से लेकर रेवेन्यू तक में इजाफा दर्ज किया गया है, जिसने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. स्टॉक में उछाल के चलते विक्रम सोलर का मार्केट कैप ₹13040 करोड़ पहुंच गया है.
3 दिन में 17% से ज्यादा चढ़े शेयर
विक्रम सोलर के शेयरों ने बुधवार सुबह बाजार खुलते ही ज़बरदस्त छलांग लगाई. इसमें 13% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसी के साथ इसके शेयर ₹407.95 प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. वहीं 8 सितंबर को इसके शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी. उस दिन इसके शेयरों की कीमत करीब 546.90 रुपये थी, जबकि 10 सितंबर को ये बढ़कर 407.95 रुपये पर पहुंच गए. यानी इन तीन दिनों में विक्रम सोलर के शेयर 17.6 फीसदी चढ़ गए.
शानदार नतीजों ने बढ़ाया भरोसा
- कंपनी की ओर से 9 सितंबर यानी मंगलवार देर रात जारी किए गए Q1FY26 के नतीजों में विक्रम सोलर ने जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹133 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹24 करोड़ के मुकाबले कई गुना ज्यादा है.
- रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने ₹1135 करोड़ की आमदनी दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹632 करोड़ थी.
- हालांकि पिछली तिमाही के ₹1183 करोड़ के मुकाबले इसमें मामूली 4% की गिरावट दर्ज हुई है.
- EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी जोरदार रहा. इस तिमाही में EBITDA ₹244 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹114 करोड़ था.
- पिछली तिमाही से तुलना करें तो इसमें 15.4% की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: ₹2555 करोड़ का ऑर्डर बुक, 183750% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब कंपनी को मिला अडानी से बड़ा ठेका, रॉकेट हुआ शेयर
फीकी लिस्टिंग के बाद किया कमबैक
विक्रम सोलर के शेयर बाजार में 26 अगस्त 2025 को लिस्ट हुए थे. इसकी लिस्टिंग फीकी हुई थी. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹332 के मुकाबले महज 2 फीसदी प्रीमियम के साथ ₹338 से 340 रुपये पर लिस्ट हुए थे. हालांकि लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों ने लगातार बेहतर परफॉर्म किया. इसके शेयर 1 हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा उछल गए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.