₹2555 करोड़ का ऑर्डर बुक, 183750% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब कंपनी को मिला अडानी से बड़ा ठेका, रॉकेट हुआ शेयर
पावर केबल और कंडक्टर सप्लाई करने वाली कंपनी Diamond Power Infrastructure Ltd के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इस उछाल की वजह कंपनी को अडानी ग्रुप से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले भी अडानी से उसे ऑर्डर मिल चुका है. तो अभी कितने है शेयर के भाव और अभी तक कैसा रहा है इसका प्रदर्शन, यहां देखें डिटेल.
 
            Diamond Power Infrastructure share price: पावर केबल, कंडक्टर, ट्रांसफॉर्मर और ट्रांसमिशन टावर जैसे उपकरणों का निर्माण करने वाली वडोदरा की कंपनी Diamond Power Infrastructure Ltd (DPIL) के हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है, जिसकी कीमत ₹184.66 करोड़ है. यह ऑर्डर Khavda IV-D प्रोजेक्ट के लिए 4,215 किलोमीटर AL-59 ज़ीब्रा कंडक्टर की सप्लाई के लिए है. खास बात यह है कि ये ऑर्डर इस स्मॉलकैप कंपनी को अडानी ग्रुप से मिला है. इस ठेके के बाद से डायमंड पावर इंफ्रा के शेयरों में 9 सितंबर को बढ़त देखने को मिली.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी की कि उसे ये बड़ा ऑर्डर Adani Energy Solutions Limited से मिला है. इस प्रोजेक्ट को उसे 31 मई 2026 तक पूरा करना होगा. बता दें इससे पहले भी कंपनी को अडानी ग्रुप से कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिला था जिसकी वैल्यू ₹1,349.11 करोड़ थी. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 24,080 किलोमीटर AL-59 हाई-परफॉर्मेंस कंडक्टर्स की सप्लाई करनी है, जो कि जामनगर, Khavda-IV D और Mahan-II जैसे मेगा ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होंगे. इस ऑर्डर को पूरा करने की डेडलाइन जून 2028 है.

ऑर्डर बुक हुआ मजबूत
Diamond Power को एक के बाद एक मिल रहे बड़े ठेके की वजह से कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक ₹2,555 करोड़ से भी ज्यादा की हो गई है. इससे आने वाले समय में इसके फाइनेंशियल्स को और मजबूती मिल सकती है.
शेयर बना पैसा छापने की मशीन
डायमंड पावर इंफ्रा के शेयरों की वर्तमान कीमत 147.08 रुपये है. 9 सितंबर को ये 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए. इसके शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो ये महज तीन महीने में 41 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. जबकि 3 साल में इसने 75325% और 5 साल में 183750% का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator: कल खुलेंगे ये 3 IPO, एक का GMP बना रॉकेट, जानें बाकी 2 में कितना मुनाफा
कंपनी का कारोबार
Diamond Power Infrastructure Limited (DPIL), एक पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. ये कंडक्टर्स, केबल्स, ट्रांसमिशन टावर और EPC सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का मुख्यालय वडोदरा में है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी वहीं स्थित है. इसके देश के 16 राज्यों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
                                2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
                                देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को Q2 में हुआ ₹2582 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू में उछाल, शेयर हुए धड़ाम
                                Adani Enterprises Q2 Results: मुनाफे में बंपर 84% का उछाल, रेवेन्यू 6% घटकर 21249 करोड़ रहा
                                