Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator: कल खुलेंगे ये 3 IPO, एक का GMP बना रॉकेट, जानें बाकी 2 में कितना मुनाफा

10 सितंबर को आईपीओ का बाजार गुलजार रहने वाला है. बुधवार को एक या दो नहीं बल्कि पूरे 5 कंपनियों के आईपीओ दस्‍तक देंगे. हम आपको 3 प्रमुख कंपनियों के आईपीओ के बारे में बताएंगे, जिनमें लॉट साइज से लेकर उसके GMP प्रदर्शन की जानकारी है. अगर आप दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इनकी डिटेल्‍स चेक कर लें.

Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator 10 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा Image Credit: money9

Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator IPO: बुधवार यानी 10 सितंबर का दिन आईपीओ बाजार में काफी हलचल भरा रह सकता है. क्योंकि कल 5 कंपनियों के IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाले हैं. ये सभी कंपनियां अलग-अलग सेक्‍टर की हैं. कोई अपने ब्रांड वैल्यू के दम पर छाया हुआ है, तो कोई अपनी जबरदस्त ग्रोथ और फाइनेंशियल टर्नअराउंड की वजह से सुर्खियों में हैं. आज हम आपको इन पांचों में से 3 प्रमुख कंपनियों के IPO के बारे में बताएंगे, जिनके GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम में दम दिखाई दे रहा है. इनमें Urban Company, Shringar House of Mangalsutra और Dev Accelerator शामिल हैं.

Urban Company IPO

भारत की प्रमुख होम सर्विसेज कंपनी Urban Company, 1,900 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है. इसमें से 472 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, जबकि बाकी ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होंगे. कंपनी को पहले UrbanClap के नाम से जाना जाता था, तभी से इसने जबरदस्त ब्रांड वैल्यू बनाई थी. बाद में इसने अपना नाम अर्बन कंपनी कर लिया. ये कंपनी क्लीनिंग, ब्यूटी, रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल से लेकर वेलनेस तक हर सर्विस मुहैया कराती है.

IPO की जरूरी बातें

  • प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया है.
  • इस ऑफर में ₹472 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू हैं.
  • ₹1,428 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
  • IPO का लॉट साइज 145 शेयर है.
  • IPO में 10% रिटेल निवेशकों के लिए हिस्‍सा है.

GMP ने मचाई तबाही

Urban Company के IPO का GMP इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 9 सितंबर की दोपहर 02:56 बजे ₹35.5 दर्ज किया गया. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. ये अपने प्राइस बैंड के मुकाबले ₹138.5 पर लिस्‍ट हो सकता है, इसमें 34.47% के मुनाफे की उम्‍मीद है.

Shringar House of Mangalsutra IPO

ज्‍वेलरी कंपनी Shringar House of Mangalsutra भी बाजार में अपना आईपीओ 10 सितंबर को उतार रही है. कंपनी वैसे तो कई ज्‍वेलरी बनाती है, लेकिन इसका फोकस मुख्‍य रूप से मंगलसूत्र पर है. ये 18k और 22k गोल्ड में स्टडेड मंगलसूत्र बनाती है, जो Titan, Reliance Retail और Malabar Gold जैसी बड़ी कंपनियों को सप्लाई भी करती है. यानी इसके कई दिग्‍गज क्‍लाइंट्स हैं.

IPO की जरूरी बातें

  • इसके आईपीओ का साइज 401 करोड़ रुपये है.
  • इसका प्राइस बैंड 155 से 165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
  • इस बुक बिल्डिंग इश्यू में 2.43 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे.
  • इसमें कोई ऑफर फॉर सेल यानी OFS नहीं होगा.

GMP दे रहा मुनाफे का इशारा

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Shringar House of Mangalsutra IPO का GMP 9 सितंबर की दोपहर 03:57 बजे तक ₹25 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹165 से बढ़कर ₹190 पर लिस्‍ट हो सकता है. यानी इसमें करीब 15.15% का प्रति शेयर फायदा मिलेगा.

Dev Accelerator IPO

ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली अहमदाबार की Dev Accelerator यानी DevX का पब्लिक इश्‍यू भी बुधवार से बोली के लिए उपलब्‍ध होगा. ये फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस ऑफर करती है. कंपनी के 11 शहरों में 28 सेंटर्स हैं और 250 से ज्यादा कॉरपोरेट्स इसके क्लाइंट हैं. FY24 के बाद से कंपनी का प्रदर्शन सुधरा है और अब कंपनी सिडनी में इंटरनेशनल सेंटर खोलने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: Urban Company को कौन चलाता है, जिसके GMP ने मचाया गदर, 59 शहरों में कारोबार, जानें फाइनेंशियल में कितना दम

IPO की जरूरी बातें

  • इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से ₹61 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है.
  • इस इश्यू का लॉट साइज 235 इक्विटी शेयर है, इसके बाद मल्‍टीपल में बोली लगा सकते हैं.
  • इसमें 2.35 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू शामिल है.

GMP में आई गिरावट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Dev Accelerator IPO का GMP 9 सितंबर की दोपहर 03:33 बजे ₹7.5 दर्ज किया गया. इस लिहाज से इसकी लिस्टिंग पर 12.30% का मुनाफा होने की संभावना है. हालांकि इसके जीएमपी में गिरावट आई है. 8 सितंबर को इसका GMP ₹10 था.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.