Waaree Renewables को मिला ₹1252 करोड़ का ठेका, शेयरों ने भरा फर्राटा, जानें कब तक पूरा करना होगा ऑर्डर

Waaree Renewable Technologies Ltd के शेयरों में 9 सितंबर को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी को मिला एक बड़ा प्रोजेक्‍ट है. इसके जरिए कंपनी की पकड़ सोलर सेक्‍टर में और मजबूत होगी. तो कितने पहुंचे शेयर के भाव, क्‍या है प्रोजेक्‍ट की खासियत, जानें डिटेल.

Waaree Renewables के शेयरों ने लगाई छलांग Image Credit: Tv9

Waaree Renewable Technologies Ltd share price: सोलर सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Waaree Renewables के शेयर दोबारा सुर्खियों में हैं. इसने एक और कामयाबी हासिल की है. इसे 1252.43 करोड़ रुपये का मेगा सोलर पावर प्रोजेक्‍ट मिला है. ये जानकारी कंपनी ने मंगलवार, 9 सितंबर को एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी. इस खबर ने शेयर बाजार में तहलका मचा दिया, जिससे कंपनी के शेयरों में करीब 5% की शानदार उछाल देखने को मिली.

Waaree Renewable के शेयर मंगलवार को करीब 4.94% तक उछलकर ₹1,062.80 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो इस साल 29 जुलाई के बाद सबसे बड़ा इंट्राडे हाई था. बाद में यह तेजी कुछ कम हुई और दोपहर 2:23 बजे के आस-पास शेयर 2.54% की बढ़त के साथ ₹1,038.50 पर ट्रेड कर रहे थे. अप्रैल 2025 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर 17% ऊपर आ चुके हैं. Waaree Renewable का कुल मार्केट कैप ₹10,563 करोड़ है.

प्रोजेक्ट की खासियत

यह भी पढ़ें: Urban Company को कौन चलाता है, जिसके GMP ने मचाया गदर, 59 शहरों में कारोबार, जानें फाइनेंशियल में कितना दम

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

कंपनी ने Q1 में ₹86.44 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले क्वार्टर से 11.64% कम है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले 205.44% ज्‍यादा है. इस दौरान रेवेन्यू ₹603.19 करोड़ पहुंचा, जो पिछले क्वार्टर से 26.57% और पिछले साल से 155.21% ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories