1605% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू ने भी लगाई छलांग, रॉकेट की तरह भागा वॉटर मैनेजमेंट कंपनी का शेयर
वॉटर मैनेजमेंट कंपनी Felix Industries के शेयरों में 13 नवंबर को बंपर उछाल देखने को मिला. इसके शेयरों में तेजी की वजह कंपनी के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे हैं. तो कंपनी का कितना बढ़ा मुनाफा, कितनी हुई कमाई यहां चेक करें पूरी डिटेल.
Felix Industries shares price: वॉटर और एनवायर्नमेंटल सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी Felix Industries Ltd एक बार फिर चर्चा में है. गुरुवार, 13 नवंबर को कंपनी के शेयर उछाल मारते नजर आए. ये 7 फीसदी तक उछल गया. शेयर 172.85 रुपये से छलांग लगाकर 184.70 रुपये के इंट्रा डे पर पहुंच गया. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे हैं.
कंपनी ने Q2 FY26 के नतीजे जारी किए. Felix Industries ने Q2 FY26 में 17.38 करोड़ रुपये का कोर रेवेन्यू दर्ज किया, जो Q2 FY25 के 8 करोड़ रुपये से 117% ज्यादा है. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह 16% गिरकर 21 करोड़ रुपये से नीचे आ गई है.
खर्चों के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन दिलचस्प रहा. Q2 FY26 में कुल खर्च 10.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 7.7 करोड़ रुपये से 40% ज्यादा है. लेकिन पिछले क्वार्टर की तुलना में कंपनी ने खर्चों में 33% की कमी की है, जो 16.23 करोड़ रुपये था.
मुनाफे में इजाफा
कंपनी ने Q2 FY26 में 5.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो Q2 FY25 के 31 लाख रुपये के मुकाबले 1605% की बंपर बढ़त है. वहीं तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी प्रॉफिट 49% बढ़ा है, जो पिछले क्वार्टर में 3.6 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: चीते की तरह भाग रहा ये शेयर, एक हफ्ते में 10% उछला, रिजल्ट से मिला बूस्ट, शाहरुख खान का भी है दांव
कंपनी का कारोबार
Felix Industries की शुरुआत 2010 में एक ईको-टेक स्टार्टअप के रूप में हुई थी. 2012 में यह Felix Industries Pvt. Ltd. बनी और 2017 में NSE पर लिस्ट होकर एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया. कंपनी प्लास्टिक वेस्ट, यूज़्ड ऑयल, ऑयली स्लज आदि को रीसायकल कर डिस्टिल्ड वॉटर और हाई-ग्रेड ल्यूब्रिकेंट्स बनाने का काम करती है. इतना ही नहीं Felix अब मिडिल ईस्ट में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.