चीते की तरह भाग रहा ये शेयर, एक हफ्ते में 10% उछला, रिजल्‍ट से मिला बूस्‍ट, शाहरुख खान का भी है दांव

कचरा मैनेजमेंट कंपनी Organic Recycling Systems के शेयरों में दो दिनों से तेजी जारी है. इसके शेयरों में आए उछाल की वजह कंपनी के बेहतर नतीजे हैं. खास बात यह है कि इसमें दिग्‍गज बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान की भी हिस्‍सेदारी है. तो इस कंपनी में उनका कितना है हिस्‍सा, क्‍या है शेयरों की कीमत, चेक करें डिटेल.

Organic Recycling Systems के शेयरों में आया उछाल Image Credit: money9 live

Organic Recycling Systems share price: कचरा मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी Organic Recycling Systems Limited के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी की ओर से उसकी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते ही बुधवार को इसके शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिली थी. ये करीब 8% उछल गए थे. तेजी का सिलसिला 13 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान भी देखने को मिला. ये 1.53% चढ़कर 286 रुपये पर पहुंच गया. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी का बेहतर रिजल्‍ट है.

Organic Recycling Systems Limited के शेयरों में ये तेजी कंपनी की ओर से जारी तिमाही नतीजे के बाद देखने को मिली. 12 नवंबर को इसके शेयरों ने करीब 8% की छलांग लगाई, वहीं 13 नवंबर को भी शेयर उछल गए. एक हफ्ते में इसके शेयरों में लगभग 10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं 3 साल में इसने 33 फीसदी का‍ रिटर्न दिया है. हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने 20 दिसंबर 2024 के 52 सप्ताह के ऑल टाइम हाई ₹400 से करीब 31% कम पर ट्रेड कर रहा है.

शानदार रहे नतीजे

ऑर्गेनिक रिसाइकल कंपनी ने H1 FY26 में कुल ₹30 करोड़ का कारोबार किया, जो पिछले छमाही (H2 FY25) के ₹26.2 करोड़ से 14% से ज्यादा बढ़ा है, और पिछले साल की इसी अवधि (H1 FY25) के ₹17.6 करोड़ से 70% से ज्‍यादा है. इसी दौरान नेट प्रॉफिट ₹12 करोड़ पहुंच गया, जो HoH 33% और YoY 79% की मजबूत बढ़त को दर्शाता है.

शाहरुख की भी हिस्‍सेदारी

Organic Recycling Systems Limited कंपनी में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान की भी हिस्‍सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक सितंबर 2025 तक इस कंपनी में उनकी हिस्‍सेदारी 1.42% दर्ज की गई, यानी उनके पास इसके 122,600 शेयर हैं.

यह भी पढ़ें: 5 टुकड़ों में बंटेगा इस बिस्किट कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट तय, दमदार Q2 रिजल्‍ट से भी फोकस में स्‍टॉक

कंपनी का कारोबार

Organic Recycling Systems Limited कचरा मैनेजमेंट सर्विस देती है. यह विभिन्न नगर निगमों की ओर से जारी टेंडरों के तहत प्रोजेक्ट्स हासिल करती है. कंपनी विशेष रूप से Municipal Solid Waste (MSW) क्षेत्र में तकनीकी विकास पर फोकस करती है और कचरे से ऊर्जा उत्पादन के प्रोजेक्ट्स की निर्माण, विकास और रखरखाव करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.