जीरो ब्रोकरेज का मतलब जीरो कॉस्ट नहीं, शेयर बेचने वालों से वसूला जाता है DP चार्ज; जानें- कितना कटता है पैसा
Zero Brokerage: अगर आप शेयर बेचने के बाद अपने अकाउंट की जांच करेंगे, तो आपको सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) जैसे टैक्स के अलावा एक छोटी सा डिडक्शन नजर आएगा. यह डिडक्शन डीपी चार्ज होता है. यह चार्ज क्या होता है और क्यों काटा जाता है, इसे समझ लीजिए.
Zero Brokerage: स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए हो सकता है कि आप किसी डिस्काउंट ब्रोकर का इस्तेमाल कर रहे हो, जो शेयरों की खरीद-बिक्री पर जीरो ब्रोकरेज शुल्क का वादा करता हो. हालांकि, अगर आप शेयर बेचने के बाद अपने अकाउंट की जांच करेंगे, तो आपको सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) जैसे टैक्स के अलावा एक छोटी सा डिडक्शन नजर आएगा. यह डिडक्शन डीपी चार्ज होता है, जो शेयर बेचने वाले हर निवेशक को देना पड़ता है, चाहे वे किसी भी ब्रोकर का इस्तेमाल करें.
डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट
डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) शुल्क इस बात से जुड़ा है कि आपके शेयर, स्टॉक मार्केट सिस्टम में कैसे स्टोर है. इसका मेंटेनेंस नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) या सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के पास होता है. ये दो सरकार द्वारा रेगुलेटेड डिपॉजिटरी हैं, जो आपके शेयरों के सुरक्षित रखवाले के रूप में कार्य करती हैं.
जब आप बेचते हैं, तो शेयर आपके डीमैट खाते से खरीदार के खाते में चले जाते हैं. इस डेबिट लेनदेन पर डिपॉजिटरी की ओर से एक छोटा सा शुल्क लगता है, लेकिन NSDL या CDSL आपसे सीधे शुल्क नहीं लेती हैं. वे आपके डिपॉजिटरी प्रतिभागी, यानी आपके ब्रोकर या बैंक, से शुल्क लेती हैं और फिर आपका ब्रोकर उस शुल्क को DP शुल्क के रूप में आपसे वसूलता है.
चार्ज ब्रेकअप
CDSL के जरिए जेरोधा प्रति स्क्रिप प्रति दिन 15.34 रुपये (3.5 रुपये CDSL शुल्क + 9.5 रुपये ज़ेरोधा शुल्क + 2.34 रुपये GST) शुल्क लेता है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट, NSDL/CDSL के जरिए प्रति डेबिट निर्देश लगभग 20 रुपये शुल्क लेता है.
कैसे तय होता है चार्ज?
इसके लिए, प्रत्येक स्टॉक को एक ISIN, एक स्पेशल कोड दिया जाता है. इसलिए शुल्क प्रति शेयर नहीं, बल्कि प्रति दिन प्रति स्टॉक होता है. अगर आप एक ही दिन में एक ही कंपनी के 10 शेयर या 1,000 शेयर बेचते हैं, तो DP शुल्क समान होगा, क्योंकि यह ISIN पर निर्भर करता है, वॉल्यूम पर नहीं. लेकिन यदि आप दो अलग-अलग स्टॉक बेचते हैं, तो आपसे दोगुना शुल्क लिया जाएगा क्योंकि इसमें दो ISIN शामिल हैं.
शेयर की बिक्री पर ही लगता है शुल्क
डीपी शुल्क केवल बेचने पर ही लगते हैं, क्योंकि शेयर आपके डीमैट खाते से तभी निकलते हैं. शेयर खरीदने पर डीपी शुल्क नहीं लगता क्योंकि यह एक क्रेडिट लेनदेन होता है. यही कारण है कि उसी दिन सेटल किए जाने वाले इंट्राडे ट्रेड्स पर डीपी शुल्क नहीं लगता, क्योंकि आपके डीमैट खाते से कोई शेयर नहीं निकाला जाता.
जीरो ब्रोकरेज फीस
कई नए निवेशक डीपी शुल्कों के बारे में जानकर हैरान रह जाते हैं, क्योंकि ब्रोकर डिलीवरी ट्रेड्स पर जीरो ब्रोकरेज का प्रचार करते हैं. हालांकि, यह सच है कि आप डिलीवरी खरीद या बिक्री के लिए ब्रोकर को ब्रोकरेज नहीं दे रहे हैं, फिर भी आपको डिपॉजिटरी सिस्टम से मिलने वाले वैधानिक डीपी शुल्क का भुगतान करना होगा. ये शुल्क एक ट्रेड पर कम होते हैं, लेकिन अगर आप कई शेयरों के शेयर बार-बार बेचते हैं तो ये बढ़ सकते हैं.
डीपी शुल्क को समझने से आपको अपने कॉन्ट्रैक्ट नोट और लेजर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है. इससे पता चलता है कि मुफ्त डिलीवरी वाले ट्रेड भी पूरी तरह से मुफ्त क्यों नहीं होते. अगली बार जब आप शेयर बेचेंगे और प्रति शेयर 15-20 रुपये की कटौती देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि यह आपका ब्रोकर है, जो NSDL या CDLS डीपी शुल्क के साथ-साथ अपनी छोटी सी फीस और GST भी आपसे वसूल रहा है.
यह भी पढ़ें: इस स्टॉक ने दिया 10100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, एक लाख का निवेश बना 1 करोड़