Suzlon का शेयर जाएगा 80 रुपये पार! जानें- अभी क्यों नहीं आ रही स्टॉक में तेजी; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
Suzlon Share Target Price: यह एक ऐसा शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. लेकिन फिलहाल स्टॉक चल नहीं रहा है. इसलिए निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं. उन्हें इंतजार है कि आखिर यह शेयर कब चलेगा. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस दिया है.
Suzlon Share Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार 22 सितंबर के कारोबार में 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60.55 रुपये पर थे. हालांकि, ये शेयर काफी समय से एक ही रेंज में नजर आ रहा है. यह एक ऐसा शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. लेकिन फिलहाल स्टॉक चल नहीं रहा है. इसलिए निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं. उन्हें इंतजार है कि आखिर यह शेयर कब चलेगा. पिछले सप्ताह कंपनी ने एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया था, लेकिन स्टॉक में कोई जोरदार छलांग नहीं देखने को मिली थी. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तेजी कब तक आएगी.
स्टॉक ने दिया है बंपर रिटर्न
हालांकि, इस शेयर में एक साल में 26 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है, लेकिन पिछले कुछ साल में इसने कई गुना रिटर्न दिया है. सुजलॉन के शेयरों में तीन साल में 677 फीसदी और पांच साल में 2024 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर
बीते हफ्ते सुजलॉन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अब तक के अपने सबसे बड़े ऑर्डर की घोषणा की थी. सुजलॉन एनर्जी को 838 मेगावाट का ऑर्डर टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी से मिला है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के 1,544 मेगावाट के ऑर्डर के बाद, यह सुजलॉन का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर भी है.
सुजलॉन एनर्जी टारगेट प्राइस
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि स्टॉक फिलहाल चल नहीं रहा है. हालांकि, इसने 55 और 59 का लेवल सुरक्षित किया है. स्टॉक में इंस्टीट्यूशनल खरीदारी नहीं देखने को मिली है. उन्होंने सुजलॉन के शेयर पर दो टारगेट दिया है. पहला टारगेट 70.18 रुपये और दूसरा टारगेट 80.50 रुपये बताया.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने 11 जून को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जो साल-दर-साल आधार पर बेहतर रहे. तिमाही का रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 55 फीसदी बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 3,790 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम था.
तिमाही के लिए EBITDA पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 62.1 फीसदी बढ़कर 599 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन लगभग 90 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 18.28 फीसदी से बढ़कर 19.13 फीसदी हो गया. सुजलॉन का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 7.3 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 302 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.