इन 5 कारणों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 900 अंक फिसला; निवेशकों के छूटे पसीने!

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. बाजार की शुरुआत ही लाल निशान में हुई जिसके बाद बिकवाली का दबाव और देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्स 82 हजार के नीचे आ गया वहीं निफ्टी 25 हजार के नीचे आ गया. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Why Stock Market Falling Today: लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज मंगलवार, 27 मई को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स जहां करीब 900 अंक गिरा, वहीं निफ्टी 50 भी 24,800 के नीचे आ गया. सेंसेक्स आज 82,038.20 पर खुला था, लेकिन कुछ ही समय में 900 अंक टूटकर 81,303.88 तक चला गया. इसी तरह, निफ्टी 24,956.65 पर खुला और गिरते-गिरते 24,765.75 तक पहुंच गया. सुबह 9:50 बजे तक सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 81,468 पर और निफ्टी 206 अंक गिरकर 24,796 पर ट्रेड कर रहा था. आइए इस गिरावट की वजह जानते हैं.

प्रॉफिट बुकिंग

हाल के दिनों में बाजार में अच्छी तेजी आई थी, इसलिए अब निवेशक मुनाफा काटने लगे हैं. साथ ही, विदेशी बाजारों से भी अच्छे साइन नहीं मिल रहे हैं. जापान, ताइवान और कोरिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है, जिससे भारतीय निवेशक भी अलर्ट हो गए हैं.

कोविड का डर

कोविड-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने फिर से आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ने का डर बढ़ा दिया है. इसकी वजह से निवेशकों में घबराहट का माहौल बन गया है और वे जोखिम से बचने की सोच रहे हैं.

घट रहा विदेशी निवेश

विदेशी निवेशक (FPI) अब भारतीय बाजार से पैसों की निकासी कर रहे हैं. मई महीने में उन्होंने कई बार बिकवाली की है. 26 मई को उन्होंने सिर्फ 135.98 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसका असर भी बाजार पर देखने को मिला.

बाजार के वैल्यूएशन को लेकर चिंता

वैल्यूएशन चाहे स्टॉक की हो निफ्टी-50 इंडेक्स की, दोनों के लिए ही अहम होती है. अभी निफ्टी 50 का पी/ई रेश्यो (22.6) उसके एवरेज से ज्यादा है, यानी शेयर की कीमतें ज्यादा हैं लेकिन कमाई में खास बढ़ोतरी नहीं दिख रही. इस वजह से निवेशकों को डर है कि आगे रिटर्न उतना अच्छा नहीं मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय हालात का असर

दुनिया में चल रहे जियो पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों को अलर्ट कर दिया है. कई लोग अब बाजार में तेजी आने पर शेयर बेचकर मुनाफा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.