शुगर स्टॉक्स की रैली पर लग सकता है ब्रेक, सरकार के इस ऐलान के बाद लगा झटका!

30 अप्रैल के कारोबार में शुगर स्टॉक्स में गिरावट देखी गई थी. इस दौरान इन कंपनियों के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. हालांकि पिछले किछ दिनो पहले इन शेयरों ने शार्प रैली की थी, लेकिन अब ऐसी लगता है कि इन कंपनियों के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है.

शुगर स्टॉक्स में गिरावट. Image Credit: freepik, canva

Sugar stocks: बीते कारोबारी दिन, यानी 30 अप्रैल को शुगर स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी गई थी. चीनी कंपनियों के शुगर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. हालांकि पिछले कुछ दिनों में शुगर शेयरों में शानदार रैली देखी गई थी. तेजी का आलम ये था कि कुछ शुगर स्टॉक्स तो 1 महीने के भीतर 30 फीसदी तक की रैली करते दिखे थे, लेकिन अब इस सेक्टर के शेयरों के लिए ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही है जिससे इनके स्टॉक्स की मिठास फीकी हो सकती है.

शुगर स्टॉक्स में गिरावट

सरकार के इस ऐलान के बाद बुधवार को शेयर बाजार में चीनी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई.

इस वजह से आ सकती है शुगर स्टॉक में बिकवाली

ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ा हुआ FRP चीनी मिलों की लागत को बढ़ा सकती है, जिससे उनकी मुनाफा कम हो सकता है. अगर चीनी की सेलिंग प्राइस उतनी नहीं बढ़ती जितनी लागत बढ़ती है, तो कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट देखने को मिल सकती है. भारत में चीनी की कीमत और गन्ना मूल्य दोनों पर सरकारी नियंत्रण होता है. जिस वजह से कंपनियां लागत बढ़ने पर तुरंत दाम नहीं बढ़ा पातीं. इस नाते इन कंपनियों के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है. जिसकी एक झलक 30 अप्रैल को देखने को मिली. शायद यही कारण है कि निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयरों को बेचना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया FRP; 355 रुपये प्रति क्विंटल नया रेट

क्या है खबर?

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने शुगर सीजन 2025-26 (अक्टूबर से सितंबर) के लिए गन्ने का FRP 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. यह कीमत 10.25 फीसदी रिकवरी रेट के आधार पर तय की गई है.

क्या होता है FRP?

FRP वह न्यूनतम कीमत होती है, जो चीनी मिलों को गन्ना किसानों को हर हाल में चुकानी होती है, भले ही मिल को नुकसान ही क्यों न हो.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.