इस फर्टिलाइजर कंपनी का मुनाफा 253% बढ़ा, शेयरों में तेजी, निवेशकों को डबल डिविडेंड की सौगात

कंपनी ने 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी का मार्केट कैप 65,203 करोड़ रुपये है. 30 अप्रैल को शेयर 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 2,214 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 83 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में शेयर ने 281 फीसदी का रिटर्न दिया है.

फर्टिलाइजर स्टॉक. Image Credit: freepik, canva

Dividend Stock: Coromandel International Limited के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिली. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 253 फीसदी सालाना बढ़कर 578.5 करोड़ रुपये हो गया. इसी के चलते शेयरों में लगभग 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,289 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. इस शेयर ने हाल में ही अपना फ्रेश 52-वीक हाई बनाया है.

शानदार Q4 FY25 रिजल्ट

Coromandel International ने Q4 FY25 में 4,988.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. हालांकि यह पिछले तिमाही (Q3 FY25) से 28 फीसदी कम है, लेकिन सालाना आधार पर इसमें 27.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का पिछला साल का चौथी तिमाही का रेवेन्यू 3,912.7 करोड़ था.

अलग-अलग सेगमेंट का प्रदर्शन

न्यूट्रिएंट्स और उससे जुड़े अन्य बिजनेस से इनकम 4,320.95 करोड़ रुपये रहा जो 28.21 फीसदी की सालाना बढ़त है. क्रॉप प्रोटेक्शन सेगमेंट से आय 564.41 करोड़ रुपये रहा जो 23.8 फीसदी सालाना बढ़त है.

इसे भी पढ़ें- भारत-पाक टेंशन के बीच ये स्टॉक करा रहा मोटी कमाई, 3 दिन में 30 फीसदी चढ़ा, आज होगा बड़ा फैसला!

निवेशकों के लिए डबल डिविडेंड की सौगात

कंपनी ने शेयरधारकों को दो तरह के डिविडेंड देने की घोषणा की है. जिसमें फाइनल डिविडेंड 6 प्रति शेयर, स्पेशल डिविडेंड 3 प्रति शेयर है. जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2025 है. कंपनी इसका भुगतान 23 अगस्त 2025 से पहले करेगी. यह डिविडेंड 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा.

सोर्स-NSE

बाजार में प्रदर्शन

इस कंपनी का मार्केट कैप 65,203 करोड़ रुपये है. 30 अप्रैल को शेयर 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 2,214 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 83 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में शेयर ने 281 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.