अच्‍छे तिमाही नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज ने घटाया इस स्‍टॉक का टारगेट प्राइस, 5 साल में दिया 2,100% रिटर्न

KPIT Technologies शानदार रिटर्न देने वाला शेयर है, लेकिन फिलहाल यह अनिश्चितता भरे माहौल से जूझ रहा है. मार्च 2020 के लो 34.35 रुपये से अब तक 3,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. अगर लंबी अवधि में देखें तो पिछले 5 सालों में शेयर ने 2,148 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस. Image Credit: Canva

Multibagger IT Stocks: एक समय में जबरदस्त रिटर्न देने वाला IT सेक्टर का मल्टीबैगर शेयर KPIT Technologies अब दबाव में है. कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्मों ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है. कंपनी ने हाल के तिमाही रिजल्ट के दौरान रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में ग्रोथ दिखाई है, हालांकि मैनेजमेंट द्वारा FY26 के लिए कोई रेवेन्यू गाइडेंस न देना इंवेस्टर और एनालिस्ट को निराश किया. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने क्या कहा है?

कंपनी का बिजनेस क्या है?

KPIT Technologies एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो खासतौर पर ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर के लिए प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस और सर्विसेज देती है. कंपनी की अधिकतर कमाई यूरोप से होती है. फिलहाल ऑटो सेल्स में गिरावट, टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण इसमें दबाव देखने को मिला है.

मार्च तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

इसे भी पढ़ें- टाटा ग्रुप का यह शेयर बना सकता है मालामाल, Macquarie ने बताया – 40 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न!

ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहते हैं?

KPIT Technologies के शेयरों का अब तक का प्रदर्शन

30 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 1,253.60 रुपये था. पिछले 9 महीनों में शेयर ने 35 फीसदी की गिरावट दिखाई है. लेकिन मार्च 2020 के लो 34.35 रुपये से अब तक 3,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. अगर लंबी अवधि में देखें तो पिछले 5 सालों में शेयर ने 2,148 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

17000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक… अब इस PSU से मिला एक और टेंडर, निवेशकों को दिया 284% रिटर्न

प्रोडक्शन में बूम के साथ चमक सकते हैं ये 5 डिफेंस स्टॉक, 5 साल में दिया 3000% तक का बंपर रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट

Indigo Paints से लेकर Apollo तक… इन 89 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड, बोनस की भी मिलेगी सौगात; चेक करें पूरी लिस्ट

Waaree Technologies, Ola और Vi समेत इन 10 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा किया आधा, एक साल में 68 फीसदी तक टूटे शेयर

S&P Global ने SBI, एक्सिस बैंक सहित 7 बैंकों की बढ़ाई रेटिंग, एक ने 5 साल में दिया 960% रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट

Q1FY26 में Airtel और Jio की जोरदार टक्कर! रेवेन्यू, प्रॉफिट और डेटा खपत में दिखी मजबूत बढ़त, जानें कौन आगे?