भारत-पाक टेंशन के बीच ये स्टॉक करा रहा मोटी कमाई, 3 दिन में 30 फीसदी चढ़ा, आज होगा बड़ा फैसला!
यदि 30 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का ऐलान होता है, तो यह शेयर और उछल सकता है. हालांकि, बीते 3 दिन में इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. वैसे पिछले एक महीने में देखें तो स्टॉक ने निवेशकों को 47 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुका है.

Why Paras Defence Share Price Rising: Paras Defence and Space Technologies के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन ये तेजी देखी जा रही है. Q4 नतीजों से पहले ये तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड की बैठक आज हो रही है, जिसमें ऐसा माना जा रहा है कि डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट जैसे अहम फैसले लिए जा सकते हैं. कंपनी के शेयर अपने 52-वीक लो से 107 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा है.
Paras Defence and Space Technologies के शेयरों का चाल
Paras Defence के शेयर लगातार तीसरे दिन तेजी में रहे. NSE पर शेयर ने 1,468.95 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ, जो कि लगभग 9.8 फीसदी की तेजी है. हालांकि बाद में थोड़ा मुनाफावसूली के चलते शेयर फिसलकर 1,341 रुपये पर इंट्राडे लो बनाया.पिछले तीन कारोबारी सत्रों में यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर 94 फीसदी चढ़ चुका है. एक साल के रेंज में शेयर ने 681 रुपये का निचला स्तर और 1,592 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया है.

कंपनी ने क्या बताया?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड देने की सिफारिश पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही इस बात की उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड स्टॉक स्प्लिट पर भी विचार कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 75% बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड, नोट कर लें ये डेट
इस वजह से आ रही डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी
डिफेंस शेयरों में बढ़ती खरीदारी के पीछे एक वजह भारत-पाक टेंशन. हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिससे देशभर में सुरक्षा और डिफेंस सेक्टर में इंवेस्टमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 मई को गुरुवार फिर भी बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें क्यों नहीं होगी NSE, BSE पर ट्रेडिंग

Q4 रिजल्ट के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने लगाई छलांग, 10% उछला, फरवरी के बाद दिखी सबसे बड़ी तेजी

बजाज ग्रुप के इन 2 शेयरों में भारी बिकवाली, MOSL ने बताया 10,000 रुपये जाएगा Bajaj Finance का भाव
