बाजार गिरे तो घबराएं नहीं! इन 21 टॉप म्यूचुअल फंड्स ने 3, 5 और 7 साल में दिया सबसे शानदार रिटर्न

Mutual Fund में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि कुछ फंड्स ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़कर अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां 21 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट है जिन्होंने पिछले तीन, पांच और सात सालों में अच्छा रिटर्न दिया है.

म्यूचुअल फंड Image Credit: Freepik

Mutual Fund Best Returns: जब बाजार ढलान पर आता है तब म्यूचुअल फंड में भी गिरावट आती है लेकिन अगर फंड लॉन्ग टर्म में है तो गिरावट कम होती है. यहां ऐसे 21 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले तीन, पांच और सात सालों में अपने-अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़कर अच्छा प्रदर्शन किया है.

ELSS फंड

इस लिस्ट में छह टैक्स सेविंग (ELSS) फंड्स शामिल हैं, जैसे DSP, Franklin India, और HDFC ELSS Tax Saver. ये सभी NIFTY 500 – TRI के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने में सफल रहे. SBI Long Term Equity Fund, जो इस कैटेगरी का सबसे पुराना फंड है, ने भी बेंचमार्क को हराया.

ELSS टैक्स सेवर फंड्स का प्रदर्शन

स्कीम का नाम3 साल (स्कीम रिटर्न)5 साल7 साल3 साल (बेंचमार्क)5 साल7 साल
DSP ELSS Tax Saver Fund19.08%27.13%16.34%15.13%24.79%14.12%
Franklin India ELSS Tax Saver Fund18.82%27.58%14.39%15.13%24.79%14.12%
HDFC ELSS Tax Saver22.42%28.52%14.86%15.13%24.79%14.12%
JM ELSS Tax Saver Fund18.52%26.38%15.45%15.22%25.12%14.31%
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund22.69%26.36%14.31%15.13%24.79%14.12%
SBI Long Term Equity Fund23.96%29.32%16.49%15.22%25.12%14.31%

Flexi Cap फंड्स
पांच फ्लेक्सी कैप फंड्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. Franklin India और HDFC Flexi Cap Fund के साथ-साथ Parag Parikh Flexi Cap Fund और Quant Flexi Cap Fund ने भी अपने बेंचमार्क से अच्छा रिटर्न दिया.

स्कीम का नाम3 साल (स्कीम रिटर्न)5 साल7 साल3 साल (बेंचमार्क)5 साल7 साल
Franklin India Flexi Cap Fund18.53%28.59%15.15%15.13%24.79%14.12%
HDFC Flexi Cap Fund22.99%31.00%17.52%15.13%24.79%14.12%
JM Flexicap Fund23.28%27.83%17.57%15.22%25.12%14.31%
Parag Parikh Flexi Cap Fund19.13%28.08%19.34%15.13%24.79%14.12%
Quant Flexi Cap Fund17.48%34.74%19.35%15.13%24.79%14.12%

Large Cap फंड्स
चार लार्ज कैप फंड्स ने बेंचमार्क को पछाड़ा, इनमें HDFC Large Cap, ICICI Pru Bluechip, Kotak Bluechip और Nippon India Large Cap Fund शामिल हैं. तीन फंड्स Nifty 100 – TRI और एक BSE 100 – TRI से बेंचमार्क किए गए हैं.

स्कीम का नाम3 साल (स्कीम रिटर्न)5 साल7 साल3 साल (बेंचमार्क)5 साल7 साल
HDFC Large Cap Fund16.8124.4513.8313.4122.4113.50
ICICI Pru Bluechip Fund17.8225.2414.8113.4122.4113.50
Kotak Bluechip Fund14.5822.4613.5913.4122.4113.50
Nippon India Large Cap Fund19.7727.2414.9014.5123.5514.09
आंकड़े % में

Contra फंड्स
तीन Contra फंड्स, SBI Contra, Invesco India Contra ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. SBI Contra Fund ने तो तीन साल में 21.40%, पांच साल में 35.23% और सात साल में 17.62% का रिटर्न दिया है, जो उसके बेंचमार्क से काफी बेहतर रहा.

स्कीम का नाम3 साल (स्कीम रिटर्न)5 साल7 साल3 साल (बेंचमार्क)5 साल7 साल
Invesco India Contra Fund19.6426.0815.0415.2225.1214.31
Kotak India EQ Contra Fund19.4226.6915.8915.1324.7914.12
SBI Contra Fund21.4035.2317.6215.2225.1214.31
आंकड़े % में

Focused फंड्स
तीन फोकस्ड फंड्स जैसे Franklin India Focused, HDFC Focused 30 और ICICI Pru Focused Equity Fund ने तीनों टाइम फ्रेम में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. ICICI Pru Fund ने तीन, पाँच और सात साल में 21.75%, 28.73% और 17% का रिटर्न दिया.

स्कीम का नाम3 साल (स्कीम रिटर्न)5 साल7 साल3 साल (बेंचमार्क)5 साल7 साल
Franklin India Focused Equity Fund16.7926.4015.1915.1324.7914.12
HDFC Focused 30 Fund23.2430.7615.6215.1324.7914.12
ICICI Pru Focused Equity Fund21.7528.7317.0015.2225.1214.31
आंकड़े % में

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ म्‍यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.