₹1 से कम के शेयर का बड़ा धमाका! एक साथ आए दो बड़े अपडेट, 200 करोड़ से करेगा बड़ा कमाल?

कंपनी के शेयर फिलहाल एक रुपए से कम प्राइस पर ट्रेड कर रहा है और कर्ज मुक्त है, जिससे इसमें निवेशकों की रुचि काफी बढ़ गई है. कंपनी ने बताया है कि वह Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. इसके लिए बोर्ड मीटिंग 9 जुलाई 2025 को होगी.

पेनी स्टॉक. Image Credit: Canva

Penny Stock: आज, हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिस पर कोई कर्ज नहीं है. 3 जुलाई को इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए. ये हैदराबाद की एक स्मॉल-कैप फिनटेक कंपनी है. इसका नाम GACM Technologies Ltd है. इसने अपने निवेशकों को चौंकाते हुए 200 करोड़ रुपये तक जुटाने और एक बड़े अधिग्रहण की घोषणा की है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

200 करोड़ जुटाएगी कंपनी

कंपनी ने बताया है कि वह Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. इसके लिए बोर्ड मीटिंग 9 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा. QIP के जरिए कंपनी संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी करती है जिससे फंड्स जुटाए जा सकते हैं.

सोर्स-BSE

WEXL Edu में 500 करोड़ रुपये वैल्यू पर 30 फीसदी हिस्सेदारी

GACM Technologies ने कंपनी WEXL Edu Private Limited में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है. इस सौदे की अनुमानित वैल्यू 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा है, जो भारत के तेजी से बढ़ते एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में GACM के लिए एक बड़ा कदम है.

सोर्स-BSE

WEXL Edu की ताकत क्या है?

कंपनी का तगड़ा वित्तीय प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें

GACM Technologies के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम

IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्‍या बताई वजह

अनिल अंबानी के शेयरों में हड़कंप, RPower और RInfra में भारी गिरावट; जानें कितने टूटे शेयर

Closing Bell: उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद, मीडिया के शेयरों में तेजी, PSU बैंक में गिरावट