विप्रो देगी डबल मुनाफा! बोनस शेयर से 22 लाख शेयरधारकों की होगी बल्ले बल्ले
Wipro Bonus Issue: 2019 के बाद अब जाकर आईटी कंपनी विप्रो अपने मौजूदा निवेशकों को फायदा देने जा रही है. कंपनी 1:1 शेयरों का बोनस इश्यू जारी करेगी.
आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने आखिरकार गुरुवार, 17 अक्टूबर को बोनस इश्यू जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बोनस इश्यू 1:1 होगा यानी मौजूदा निवेशकों को हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त में मिलेगा जिसके उन्हें कोई पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा. शेयर की संख्या डबल यानी मुनाफा भी डबल.
हालांकि इन शेयरों का बोनस इश्यू किस तारीख को किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं बताई गई है लेकिन इसकी भी जल्द ही घोषणा होने की संभावना है.
2019 के बाद यह पहला मौका है जब कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को फ्री में शेयर्स जारी करेगी. इससे पहले जब विप्रो ने शेयर्स का बोनस इश्यू किया था तब हर तीन शेयर के बदले एक शेयर कंपनी की तरफ से फ्री दिया गया था. ताजा अपडेट को मिला दें तो विप्रो 14वीं बार अपने शेयर होल्डर्स के लिए बोनस इश्यू करने वाली है.
इससे पहले कब कब बोनस इश्यू जारी किया था?
विप्रो ने इससे पहले 13 बार शेयर्स फ्री में बांटे थे. साल 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019. अब 2024 में कंपनी एक बार फिर फ्री में शेयर्स जारी करने जा रही है.
रिटेल शेयर धारकों को मिलेगा फायदा
फ्री में शेयर्स बांटने जा रही विप्रो अपने रिटेल निवेशकों का फायदा कराने जा रही है. बता दें सितंबर तिमाही तक कंपनी के पास 21.92 लाख छोटे शेयर होल्डर्स हैं जिनके पास 2 लाख से कम शेयर कैपिटल है.
कैसा है विप्रो का शेयर?
कंपनी के फंडामेंटल्स को लेकर कोई शक नहीं है लेकिन हाल के दिन विप्रो के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार के दिन ही विप्रो का शेयर 0.65 फीसदी गिरkj ₹528.70 पर आ गया. पिछले एक महीने में विप्रो के शेयर में 4% की गिरावट देखी गई. हालांकि सालभर में विप्रो 11.6% चढ़ा भी है.