बोनस के ऐलान के बाद उछले विप्रो के शेयर, निवेशकों को हुआ डबल फायदा

आईटी कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कंपनी को अच्‍छा मुनाफा हुआ है. ऐसे में विप्रो ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया, इसी के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला.

विप्रो के शेयर में उछाल Image Credit: tv9 Bangla

दिग्‍गज आईटी कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कंपनी को हुए फायदे की बात कही गई. इतना ही नहीं कंपनी ने बंपर कमाई को देखते हुए बोानस शेयर जारी करने की भी घोषणा की. कंपनी के इसी ऐलान के चलते शुक्रवारी यानी 18 अक्‍टूबर को विप्रो के शेयरों में उछाल देखने को मिला. यह स्‍टॉक 5 फीसदी से ज्‍यादा तक उछल गए. ऐसे में निवेशकों को डबल फायदा हो गया. उन्‍हें न सिर्फ बोनस का लाभ मिलेगा, बल्कि शेयर के दाम बढ़ने से ज्‍यादा मुनाफा भी होगा.

बीएसई पर विप्रो के शेयरों में शुक्रवार को 5.34% की तेजी आई, नतीजतन यह बढ़कर 557.05 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. बता दें विप्रो ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 22,196 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछली तिमाही में 21,896.3 करोड़ रुपये से 1.4% ज्‍यादा है. इसके अलावा यूएसडी राजस्व भी 1.3% बढ़कर Q2FY25 में 2,625.9 मिलियन डॉलर से 2,660 मिलियन डॉलर हो गया है. विप्रो की आईटी सेवाओं का एबिटा 3.5% बढ़कर 3,732 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ईबीआईटी मार्जिन 30 बीपीएस बढ़कर 16.5% से 16.8% हो गया है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में इसका रेवेन्‍यू 2,607 मिलियन डॉलर से 2,660 मिलियन डॉलर के बीच रहेगा. बता दें विप्रो भारत में चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है.

विप्रो बांट रहा बोनस

विप्रो ने दूसरी तिमाही के नतीजे के साथ बोनस का भी ऐलान किया. कंपनी शेयरधारकों को एक पर एक शेयर बांटेगी. शेयर देने के लिए विप्रो ने रिकॉर्ड डेट (Record Date) की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन कहा है कि बोर्ड से मंजूरी मिलने के दो महीने के अंदर ही यानि 15 दिसंबर 2024 तक बोनस शेयर्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे. बता दें कंपनी की बोर्ड बैठक 16 -17 अक्टूबर को हुई थी. जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजों को मंजूरी देने के साथ ही शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर भी मुहर लगाई गई. इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में भी शेयरधारकों को बोनस शेयर दिया था.