9 से 5 की नौकरी से सफल एंटरप्रेन्योर तक का सफर, आयुर्वेद और वेलनेस के रास्ते मिली सफलता, जानें कौन हैं रिमझिम सैकिया
रिमझिम सैकिया फिलहाल Tatvik Ayurveda and Wellness Pvt लिमिडेट की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक प्रोफेशनल कॉरपोरेट माहौल में किया. उन्होंने IIT Delhi से डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा किया है. इसके बाद HSBC और Vodafone जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम किया.
आज के समय में जब लोग सुरक्षित नौकरी को ही सफलता मानते हैं, तब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिल की आवाज सुनते हैं. रिमझिम सैकिया ऐसी ही एक एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने कॉरपोरेट दुनिया की आरामदायक नौकरी छोड़कर आयुर्वेद और वेलनेस का रास्ता चुना. उनका यह फैसला आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपने विश्वास पर भरोसा किया. आज वह Tatvik Ayurveda and Wellness Pvt Ltd की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनकी कहानी साहस मेहनत और आत्मनिर्भरता की मिसाल है.
कॉरपोरेट करियर से शुरुआत
रिमझिम सैकिया ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रोफेशनल कॉरपोरेट माहौल में की. उन्होंने IIT Delhi से डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा किया. इसके बाद HSBC और Vodafone जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम किया. तय सैलरी और स्थिर नौकरी के बावजूद उन्हें भीतर से संतुष्टि नहीं मिल रही थी. वह कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिसका समाज पर पॉजिटिव असर हो.
आयुर्वेद की ओर झुकाव
कॉरपोरेट जीवन के दौरान ही रिमझिम का झुकाव आयुर्वेद और वेलनेस की ओर बढ़ने लगा. यह केवल एक रुचि नहीं थी बल्कि धीरे- धीरे यह एक उद्देश्य बन गया. उन्होंने महसूस किया कि पारंपरिक आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक जरूरतों के अनुसार पेश किया जा सकता है. इसी सोच ने उन्हें बड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सुरक्षित नौकरी छोड़ने का साहसिक फैसला लिया.
Tatvik Ayurveda की नींव
9 से 5 की नौकरी छोड़ने के बाद रिमझिम ने Tatvik Ayurveda and Wellness Pvt Ltd की स्थापना की. इस ब्रांड की नींव पारंपरिक आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान के मेल पर रखी गई. शुरुआत में चुनौतियां जरूर आईं लेकिन उन्होंने धैर्य और अनुशासन नहीं छोड़ा. धीरे धीरे Tatvik ने अपनी पहचान बनानी शुरू की. आज यह ब्रांड क्वालिटी से आयुर्वेदिक स्किनकेयर प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है.
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
Tatvik Ayurveda केवल एक बिजनेस नहीं है बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण है. रिमझिम की कंपनी में करीब 80 फीसदी महिलाएं काम करती हैं. उन्होंने महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर दिया. उनका मानना है कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो पूरा समाज मजबूत होता है. यही सोच उनकी कंपनी की वर्क कल्चर में भी दिखाई देती है.
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
रिमझिम सैकिया के काम को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है. 2023 में उन्हें केंद्रीय MSME मंत्री द्वारा टॉप 12 उभरती महिला उद्यमियों में शामिल किया गया. यह सम्मान उनकी मेहनत का नतीजा है.
सफलता के लिए मजबूत इरादे जरुरी
रिमझिम सैकिया की कहानी यह सिखाती है कि फाइनेंशियल फ्रीडम केवल कमाई से नहीं मिलती. यह अपने फैसलों पर भरोसा करने और उन्हें पूरी लगन से निभाने से मिलती है. उन्होंने साबित किया कि अगर इरादे मजबूत हों तो सुरक्षित रास्ता छोड़कर भी सफलता पाई जा सकती है. उनकी यात्रा हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को हकीकत बनाना चाहता है.
निवेशक शिक्षा और जागरूकता पहल
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एक बार का KYC (Know Your Customer) प्रोसेस जरूरी है. यह केवल पंजीकृत म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ करें, जिनकी जानकारी SEBI की वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसी भी शिकायत के लिए निवेशक एएमसी से सीधे संपर्क कर सकते हैं, या SCORES पोर्टल (https://scores.gov.in) पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अगर समाधान संतोषजनक न हो, तो Smart ODR पोर्टल (https://smartodr.in/login) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एचडीएफसी एएमसी के बारे में
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है. यह 1999 में बनी और 2000 में SEBI से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया. यह इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और अन्य निवेश विकल्पों का प्रबंधन करती है और पूरे देश में शाखाओं व बैंक, स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार और राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए अपनी सेवाएं देती है.