घर के खर्च से बचाया 15000 रुपये और शुरू किया बिजनेस, महिलाओं के लिए बनाया खास फिटनेस सेंटर, जानें कौन है प्रतिभा शर्मा

साल 2017 में प्रतिभा शर्मा ने 11:11 स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर की शुरुआत की. शुरुआत छोटी थी लेकिन सोच बड़ी थी. आज 7 साल बाद ये सेंटर 1000 से ज्यादा महिलाओं को सर्विस दे रही है. इनमें से 80 फीसदी महिलाएं वही हैं जिन्हें फिटनेस इंडस्ट्री ने पहले नजरअंदाज किया था.

प्रतिभा शर्मा

मुंबई की प्रतिभा शर्मा की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को घरेलू जिम्मेदारियों के बीच दबा देती हैं. एक साइंस ग्रेजुएट और मां होने के नाते उन्होंने फिटनेस इंडस्ट्री की एक बड़ी कमी को पहचाना. उन्होंने महसूस किया कि जिम और फिटनेस सेंटर चलाने वाले, घर संभालने वाली महिलाओं और नई माताओं को नजरअंदाज कर रहे थे. इसी सोच ने प्रतिभा को अपना रास्ता बनाने के लिए प्रेरित किया. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने खुद पर भरोसा किया और आगे बढ़ने का फैसला लिया.

फिटनेस इंडस्ट्री की अनदेखी बनी जरूरत

प्रतिभा शर्मा ने देखा कि ज्यादातर जिम, व्यस्त महिलाओं के समय और जरूरतों को नहीं समझते. घर संभालने वाली महिलाएं और नई माताएं तय समय पर जिम नहीं जा पाती थीं. उनके लिए फिटनेस जरूरतें अलग तरह की थीं. प्रतिभा ने इसी खाली जगह को अवसर के रूप में देखा. उन्होंने तय किया कि ऐसा फिटनेस सेंटर बनाया जाए जो महिलाओं की दिनचर्या के हिसाब से काम करे. यही सोच उनके बिजनेस की नींव बनी.

बैंक ने नहीं दिया साथ तो खुद बनाया रास्ता

जब प्रतिभा ने बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन मांगा तो अनुभव और गारंटी की कमी के कारण उन्हें मना कर दिया गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. मां की बचत की आदत से प्रेरित होकर उन्होंने खुद कैपिटल जुटाने का फैसला किया. उन्होंने घर के खर्च से हर महीने 15000 रुपये बचाए. करीब 18 महीने में उन्होंने अपनी शुरुआती कैपिटल तैयार कर ली. यह सफर चुपचाप और अनुशासन के साथ आगे बढ़ा.

11:11 स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर की शुरुआत

9 जनवरी 2017 को प्रतिभा शर्मा ने 11:11 स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर की शुरुआत की. शुरुआत छोटी थी लेकिन सोच बड़ी थी. आज 7 साल बाद ये सेंटर 1000 से ज्यादा महिलाओं को सर्विस दे रही है. इनमें से 80 फीसदी महिलाएं वही हैं जिन्हें फिटनेस इंडस्ट्री ने पहले नजरअंदाज किया था. यह सेंटर सिर्फ एक्सरसाइज की जगह ही नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास का केंद्र बन चुके हैं.

महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की मिसाल

प्रतिभा की कहानी यह सिखाती है कि आर्थिक आजादी की शुरुआत सोच और योजना से होती है. हर बार बाहरी मदद जरूरी नहीं होती. खुद पर भरोसा और नियमित बचत भी बड़े बदलाव ला सकती है. उनका बिजनेस इस बात का उदाहरण है कि जब महिलाएं खुद में निवेश करती हैं तो वे सिर्फ अपनी जिंदगी नहीं बदलतीं बल्कि पूरे समाज को मजबूत बनाती हैं.

म्‍यूचुअल फंडों में निवेश के लिए करवाएं KYC

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एक बार का KYC (Know Your Customer) प्रोसेस जरूरी है. यह केवल रजिस्‍टर्ड म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ करें, जिनकी जानकारी SEBI की वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसी भी शिकायत के लिए निवेशक एएमसी से सीधे संपर्क कर सकते हैं, या SCORES पोर्टल (https://scores.gov.in) पर कंप्‍लेन दर्ज कर सकते हैं. अगर समाधान संतोषजनक न हो, तो Smart ODR पोर्टल (https://smartodr.in/login) का भी यूज किया जा सकता है.

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी क्‍या करती है

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है. यह 1999 में बनी और 2000 में SEBI से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया. यह इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और दूसरे इंवेस्‍टमेंट ऑप्‍शंस को मैनेज करती है और पूरे देश में ब्रांचेज और बैंक, इंडीपेंडेंट फाइनेंशियल एडवाइजर्स और नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए अपनी सेवाएं देती है.