iOS 18.7 vs iOS 26: Apple ने साथ में लॉन्च किए दोनों अपडेट्स, जानें किसका करें चुनाव; कौन है सिक्योर और स्टेबल

Apple ने iOS 26 के साथ-साथ iOS 18.7 अपडेट भी रोलआउट कर दिया है. अब iPhone यूजर्स के पास दो विकल्प हैं- या तो नया Liquid Glass डिजाइन और AI-पावर्ड फीचर्स वाला iOS 26 इंस्टॉल करें, या फिर ज्यादा सुरक्षित और स्टेबल iOS 18.7 पर बने रहें. जानें आपके लिए कौन-सा अपडेट होगा सही.

किसको चुनें? Image Credit: @Canva/Money9live

iOS 18.7 vs iOS 26 Update: Apple ने आज यानी सोमवार, 15 सितंबर की रात 10-10:30 बजे के आस-पास अपने लेटेस्ट बड़े अपडेट iOS 26 को रॉलआउट कर दिया है. लेकिन कंपनी ने iOS 26 के साथ-साथ एक और खास सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जिसका नाम iOS 18.7 है. अब iPhone यूजर्स के पास अपने फोन को अपडेट करने के लिए दो विकल्प हैं, या तो वे नया और पूरी तरह से बदला हुआ iOS 26 इंस्टॉल करें, या फिर सिक्योर और स्टेबल iOS 18.7 पर बने रहें. इस खबर में हमने इन्हीं दोनों अपडेट्स के बारे में मौजूद जानकारियां दी हैं. आइए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि किसे-किस iOS वर्जन के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

iOS 18.7 में क्या है खास?

iOS 18.7 को Apple ने खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो अपने iPhone में बड़े बदलाव नहीं चाहते. इस अपडेट में डिजाइन और इंटरफेस में कोई बदलाव नहीं होगा यानी वह उसी तरह रहेगा जैसा iOS 18 में था, लेकिन इसमें महत्वपूर्ण बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट्स शामिल किए गए हैं. यानी अगर आप नए Liquid Glass लुक या iOS 26 के शुरुआती बग्स से बचना चाहते हैं, तो iOS 18.7 आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. Apple का कहना है, “यह अपडेट जरूरी बग फिक्स और सुरक्षा अपडेट्स प्रदान करता है और सभी यूजर्स के लिए रिकमेंड किया जाता है.”

iOS 18.7 बनाम iOS 26- क्या है बड़ा अंतर

  • iOS 26: नए Liquid Glass डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें पूरी तरह से बदला हुआ इंटरफेस, नए विजेट्स, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन और AI-पावर्ड फीचर्स मिलेंगे.
  • iOS 18.7: डिजाइन वही पुराना रहेगा, लेकिन बैकग्राउंड में सिस्टम को ज्यादा सिक्योर और स्टेबल बनाया जाएगा. इसमें कोई बड़े विजुअल बदलाव नहीं होंगे.

यानी, अगर आप अपने iPhone को एकदम नया लुक देना चाहते हैं, तो iOS 26 आपके लिए है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन बिना किसी रिस्क के ज्यादा स्मूथ और सेफ काम करे, तो iOS 18.7 सही विकल्प है.

स्टेबल और बग-फ्री अनुभव

क्योंकि iOS 18.7, iOS 18 का लेटेस्ट वर्जन है, इसलिए इसमें अब तक के सभी छोटे-बड़े बग्स ठीक किए गए हैं. इसका मतलब है कि यह अपडेट ज्यादा स्टेबल और बग-फ्री होगा. वहीं, iOS 26 बिल्कुल नया सॉफ्टवेयर है और शुरुआती दिनों में इसमें बग्स और ग्लिचेस आने की संभावना रहती है.

सिक्योरिटी होगी और मजबूत

आजकल स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी सबसे बड़ी चिंता है. Apple ने iOS 18.7 में कई सिक्योरिटी पैच जोड़े हैं ताकि आपके डेटा को किसी भी साइबर अटैक या मैलवेयर से सुरक्षित रखा जा सके. यह अपडेट आपको वही सिक्योरिटी फीचर्स देगा जो iOS 26 में हैं, बस डिजाइन और नए फीचर्स के बिना.

कैसे करें अपडेट?

अपने iPhone की Settings में जाए. वहां पर General का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें. अगले पेज पर Software Update का ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक करें. यहां आपको सबसे ऊपर iOS 18.7 का अपडेट दिखाई देगा. वहीं, नीचे स्कॉल करने के बाद आपको iOS 26 भी का भी बड़ा अपडेट दिखेगा. iOS 18.7 का अपडेट साइज 700-800 MB के बीच हो सकता है (iPhone 15 के लिए).

किसे चुनें- iOS 18.7 या iOS 26?

अगर आप अपने iPhone को नए और लिक्विड ग्लास वाले लुक के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं और नए फीचर्स का अनुभव लेना चाहते हैं, तो iOS 26 इंस्टॉल करना बेहतर रहेगा. लेकिन अगर आप शुरुआती बग्स से बचना चाहते हैं और अपने फोन को बिना किसी बदलाव के ज्यादा सिक्योर और स्टेबल बनाना चाहते हैं, तो iOS 18.7 आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. चुनाव आपको करना है.

ये भी पढ़ें- iOS 26 अपडेट से पहले अपने iPhone को रखें तैयार, जल्द होने वाला है रोलआउट; जानें क्या होगा नया