iOS 26 अपडेट से पहले अपने iPhone को रखें तैयार, जल्द होने वाला है रोलआउट; जानें क्या होगा नया
Apple ने iOS 26 का रोलआउट शुरू कर दिया है. iPhone 11 और उसके बाद के मॉडल्स में यह अपडेट इंस्टॉल किया जा सकता है. नए Liquid Glass इंटरफेस, AI-पावर्ड फीचर्स, प्राइवेसी टूल्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ iOS 26 यूजर्स को बिल्कुल नया अनुभव देने वाला है.

iOS 26 Update and iPhone: Apple अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 आज यानी 15 सितंबर 2025 से आधिकारिक तौर पर जारी करना शुरू कर देगा. नए iPhone 17 और iPhone Air मॉडल्स में यह अपडेट पहले से ही प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा. वहीं, पुराने iPhone यूजर्स अब इसे अपने कंपैटिबल डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं. केवल iOS ही नहीं, बल्कि आज Apple अपने बाकी प्रोडक्ट्स के लिए भी अपडेट्स जारी कर रहा है- जिसमें iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और Apple Vision Pro शामिल हैं. यानी आज Apple यूजर्स के लिए एक बड़ा दिन है. अब सवाल है, अगर आप iOS 26 पहली बार इंस्टॉल करने जा रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखें? हमने यहां पर 5 जरूरी स्टेप्स बताए हैं. आइए जानते हैं विस्तार से-
चेक करें आपका iPhone सपोर्ट करता है या नहीं
iOS 26 केवल उन्हीं iPhones पर इंस्टॉल होगा जो iPhone 11 और उसके बाद लॉन्च हुए मॉडल्स हैं. इसके अलावा iPhone SE (2020 और 2022 वर्जन) भी सपोर्ट करेंगे. लेकिन iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max इस अपडेट के लिए कंपैटिबल नहीं होंगे. ध्यान दें कि कुछ एडवांस फीचर्स, जैसे Live Translation, सिर्फ iPhone 15 Pro और उससे नए मॉडल्स पर ही काम करेंगे. वहीं नया Spatial Scenes 3D Lock Screen इफेक्ट iPhone 12 और उससे ऊपर के डिवाइस पर मिलेगा.
iPhone का बैकअप जरूर लें
किसी भी बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट से पहले डेटा का बैकअप लेना बेहद जरूरी है. अगर अपडेट के दौरान कोई गड़बड़ी हो जाए, तो आप आसानी से अपना डेटा वापस ला सकते हैं. आप iCloud का इस्तेमाल करके बैकअप ले सकते हैं या फिर कंप्यूटर के जरिए फुल बैकअप लेकर उसे आर्काइव कर सकते हैं ताकि डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे.
नए इंटरफेस से हो जाएं परिचित
iOS 26 में Apple ने Liquid Glass इंटरफेस पेश किया है, जिसमें मेन्यू और ऐप्स का लुक काफी रिफ्रेश हो गया है. कई मेन्यू अब और ज्यादा ट्रांसपेरेंट दिखेंगे और ऐप आइकन्स में भी हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. बेहतर होगा कि आप पहले ही अपने iPhone की Transparency Settings एडजस्ट कर लें और Safari, Camera जैसे ऐप्स को एक्सप्लोर करके नए इंटरफेस से खुद को एडजस्ट कर लें.
नए फीचर्स ऑन करें
- iOS 26 के कई फीचर्स ऐसे हैं जिन्हें आपको मैन्युअली एक्टिवेट करना होगा.
- Call Screening और Unknown Messages Filter – इन्हें आपको खुद सेटिंग्स से ऑन करना होगा.
- Maps का Visited Places फीचर – इसके लिए भी आपको ऑप्ट-इन करना होगा.
इन फीचर्स को ऑन करने से आप iOS 26 का पूरा फायदा उठा पाएंगे.
बड़े बदलावों को जानें
iOS 26 सिर्फ विज़ुअल अपडेट नहीं है, बल्कि इसमें कई दमदार AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. लॉक स्क्रीन को आप अब नए फॉन्ट्स, विजेट्स और चैट बैकग्राउंड्स से कस्टमाइज कर सकते हैं. Visual Intelligence नामक फीचर स्क्रीनशॉट से जानकारी निकालने, टेक्स्ट ट्रांसलेट करने और कैलेंडर एंट्री बनाने जैसे काम करेगा. मैसेजेस ऐप में भी बड़े बदलाव हुए हैं, जिससे यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा.
iOS 26 में क्या खास है?
- नया लुक और डिजाइन (Liquid Glass)
- AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स (Visual Intelligence)
- प्राइवेसी टूल्स और डेटा सेफ्टी
- कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन और मैसेजिंग
ये भी पढ़ें- L&T, C-DAC और IIT गांधीनगर मिलकर बना रही Secure Chip, e-पासपोर्ट अब होगा और सेफ; खास रिसर्च सेंटर बनाने की भी तैयारी
Latest Stories

iOS 18.7 vs iOS 26: Apple ने साथ में लॉन्च किए दोनों अपडेट्स, जानें किसका करें चुनाव; कौन है सिक्योर और स्टेबल

79,999 रुपये के फोन पर 45,000 रुपये तक की छूट, सस्ते में मिल रहा ये तगड़ा स्मार्टफोन; ऐसे उठाए लाभ

L&T, C-DAC और IIT गांधीनगर मिलकर बना रही Secure Chip, e-पासपोर्ट अब होगा और सेफ; खास रिसर्च सेंटर बनाने की भी तैयारी
