BSNL का सबसे सस्ता प्लान; 160 दिन की वैधता रोजाना 2GB डेटा, जानें पूरी डिटेल

BSNL का ₹997 प्रीपेड प्लान 160 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है. इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है, जो लंबे समय के लिए सस्ता और किफायती रिचार्ज चाहते हैं.

BSNL 5G की तैयारी पूरी Image Credit: Firdous Nazir/NurPhoto via Getty Images

BSNL Cheapest Plan: BSNL लगातार नए प्लान पेश कर रहा है ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें. अगर आप BSNL यूजर हैं और एक अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. इस प्लान में 160 दिनों की लंबी वैधता मिलती है, साथ ही कई शानदार फायदे भी दिए जाते हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा शामिल है.अगर आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसमें लंबी वैधता, ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिले, तो BSNL का 997 रुपये का प्लान आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और मिलने वाले लाभ के बारे में.

BSNL ₹997 प्लान – लंबी वैधता और ज्यादा डेटा

डेटा बेनिफिट्स

BSNL के इस ₹997 प्रीपेड प्लानमें यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटामिलता है. अगर यूजर दिए गए 2GB डेटा लिमिट को पार कर लेता है, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbpsरह जाती है. यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो रोजाना ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं.

अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा

इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा. यानी BSNL यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं.

फ्री SMS की सुविधा

इस प्लान में हर दिन 100 SMS फ्री दिए जा रहे हैं. इसका मतलब है कि यूजर्स 160 दिनों तक रोजाना फ्री मैसेजिंग का फायदा उठा सकते हैं.

160 दिनों की लंबी वैधता

BSNL का यह प्लान 160 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है. इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को करीब 5 महीने तक दोबारा रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी.

BSNL के किफायती प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखता है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के रिचार्ज प्लान बेहद किफायती होते हैं. कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैधता वाला प्लान देती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS, डेटा और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. BSNL ने देशभर में 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगाए हैं. जिससे यूजर को अच्छा यूजर अनुभव मिले. कंपनी अपने 5G नेटवर्क का भी विस्तार तेजी से कर रही है.

Latest Stories

Grok के आपत्तिजनक कंटेंट पर सरकार सख्त, X के जवाब की जांच कर रहा IT मंत्रालय; विदेशों में भी उठे कंपनी पर सवाल

क्या है घोस्ट टैपिंग स्कैम जिसके शिकार बन रहे पर्यटक, बिना OTP बताए ही हो सकता है खाता खाली, ऐसे रहें सेफ

पिनाका रॉकेट सिस्टम को मिलेगा टाटा का दम, सेना ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; ओवरहॉल और अपग्रेड करेगी कंपनी

ग्रोक अश्लील AI कंटेंट: सरकार ने X को 7 जनवरी तक रिपोर्ट देने की डेडलाइन दी, ‘रेगुलेटरी प्रोविजन का हो रहा उल्लंघन’

₹22000 में 10 लाख की कमाई का दावा फ्रॉड, वित्त मंत्री के नाम पर फर्जी निवेश स्कैम; PIB Fact Check ने खोली पोल

ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर 150 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में रहे थे नाकाम