MCX पर चांदी हुई धड़ाम, कुछ ही घंटों में आई 11000 रुपये की बड़ी गिरावट
एमसीएक्स पर 7 जनवरी को चांदी में तेज गिरावट दर्ज की गई. सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 4.45% टूटकर 2,47,283 रुपये प्रति किलो पर आ गया. शॉर्ट बिल्डअप से बिकवाली का दबाव दिखा. मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती से कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है.
एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. 7 जनवरी को शाम 9 बजे के आसपास के कारोबार में सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 11,528 रुपये या 4.45% टूटकर 2,47,283 रुपये प्रति किलो पर आ गया. सत्र के दौरान सिल्वर ने 2,46,400 का लो और 2,59,692 रुपये का हाई बनाया. डेरिवेटिव बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, चांदी में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला है, यानी कीमतों में गिरावट के साथ ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है. यह संकेत देता है कि बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं.
चांदी में मुनाफावसूली
चांदी की कीमतों में हालिया गिरावट के बावजूद जनवरी महीने में अब तक करीब 5% की तेजी बनी हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी ने 2,59,322 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था, जिसके बाद मुनाफावसूली देखने को मिली.
MCX पर सोना भी टूटा
एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बुधवार शाम गिरावट देखने को मिली. 7 जनवरी 2026 को रात 9:30 बजे, सोना 1,244 रुपये या 0.89% टूटकर 137839 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. सत्र के दौरान सोने ने 1,37,400 रुपये का लो बनाया और इसने 1,39,140 रुपये का हाई भी छुआ.
गिरावट के कारण
- अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते डॉलर में कीमत तय होने वाली कीमती धातुएं अन्य मुद्राओं वाले निवेशकों के लिए महंगी पड़ती हैं, जिसका दबाव सोने-चांदी पर दिख रहा है. लैटिन अमेरिका से जुड़े जियो-पॉलिटिकल घटनाक्रमों पर नजर डालें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल प्रतिबंधित तेल ट्रांसफर करेगा. यह तेल बाजार भाव पर बेचा जाएगा और उससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल दोनों देशों के हित में किया जाएगा.
- पूर्वी एशिया में भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हाल के हफ्तों में चीन और जापान के बीच तनाव बढ़ा है, जब बीजिंग ने कुछ ऐसे हाई-टेक उत्पादों के निर्यात पर नियंत्रण लगाया, जिनका संभावित सैन्य उपयोग हो सकता है. इससे टोक्यो में रक्षा से जुड़ी सप्लाई चेन पर असर को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
- बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं, डॉलर की चाल और मुनाफावसूली के बीच आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, जबकि लंबी अवधि में सुरक्षित निवेश की मांग कीमतों को सहारा दे सकती है.
इसे भी पढ़ें: 7 जनवरी को 5000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के दाम में आई गिरावट, जानें नई कीमतें
Latest Stories
बजाज फिनसर्व का ऐतिहासिक कदम, एलियांज की हिस्सेदारी खरीदी; 21390 करोड़ रुपये में हुई मेगा डील
चांदी में रिकॉर्ड हाई के बाद बड़ी गिरावट, 12500 रुपये टूटकर 2.43 लाख रुपये प्रति किलो पहुंची; सोना भी हुआ सस्ता
अडानी ग्रुप और एम्ब्रेयर ने बनाया मेगा प्लान, भारत में लगाएंगी रीजनल जेट्स के लिए फाइनल असेंबली लाइन
