Vedanta ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन, लिखा- एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाए इससे बुरा और क्या

Vedanta ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के 49 वर्षीय बेटे अग्निवेश का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद अनिल अग्रवाल ने दी है. उन्होंने लिखा है कि आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है. मेरा अग्निवेश, मेरा 49 साल का बेटा, आज हमारे बीच नहीं रहा.

अनिल अग्रवाल और उनका बेटा Image Credit: linkedin

Vedanta ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद अनिल अग्रवाल ने Linkedin पर दी है. उन्होंने लिखा है, “आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है. मेरा अग्निवेश, मेरा 49 साल का बेटा, आज हमारे बीच नहीं रहा. एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाए इससे बुरा और क्या हो सकता है.”

कैसे हुआ निधन

अनिल अग्रवाल ने लिखा, “अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में skiing करने गया था. वहां एक्सीडेंट हो गया. वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था. हमें लगा सब ठीक हो जाएगा…लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट हो गया और हमारा बच्चा हमें छोड़कर चला गया.”

बुरी तरह टूटे अनिल अग्रवाल

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “वो सिर्फ बेटा नहीं था – वो मेरा दोस्त था, मेरी शान था, मेरी पूरी दुनिया था. मैं और किरन टूट से गए हैं. बस यही सोच रहे हैं कि हमारा बेटा तो चला गया लेकिन जो लोग हमारे वेदांता में काम करते हैं, वो सब अग्निवेश ही तो हैं वो सब हमारे बेटे-बेटियां हैं. अभी तो साथ मिलकर बहुत कुछ करना था अग्नि. तुम्हें पूरी जिंदगी जीनी थी. कितने सपने थे, कितने अरमान थे, सब कुछ अधूरा ही रह गया. समझ नहीं आता, तुम्हारे बिना अब जिंदगी कैसे कटेगी बेटा. तुम्हारे बिना ज़िंदगी हमेशा अधूरी रहेगी, लेकिन तुम्हारे सपने अधूरे नहीं रहने दूंगा.”

बेटे का सपना भी बताया

अनिल अग्रवाल ने लिखा, “मेरा और अग्नि का सपना था, हिंदुस्तान को आत्मनिर्भर बनाना. वो हमेशा कहता था – “पापा, हमारे देश में क्या नहीं है? फिर हम किसी से पीछे क्यों रहें?” हमारी दिली इच्छा यही रही कि देश का कोई बच्चा भूखा न सोए, कोई बच्चा अनपढ़ न रहे, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो, और सभी युवाओं को रोजगार मिले.” मैंने अग्निवेश से वादा किया था हमारे पास जितना भी धन आएगा, उसका 75% से ज्यादा समाज के काम में लगायेंगे. आज फिर वो वादा दोहराता हूं. अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा और अपनी बाकी जिंदगी इसी में लगा दूंगा.