BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए लगातार उठा रही है कदम, अब लॉन्च किया ये नया प्लान

अगर आप एक ऐसा मोबाइल प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें कॉलिंग डेटा और एंटरटेनमेंट सब एक साथ मिल जाए, तो BSNL की ये नई घोषणाएं आपके लिए बड़ी अहम खबर हो सकती हैं. BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए लगातार नए ऑफर्स और प्लान्स ला रहा है. हाल ही में कंपनी ने Kickstart 2026 ऑफर पेश किया, जिसमें सिर्फ 1 रुपये में कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन अब BSNL ने एक पुराने प्रीपेड प्लान को और भी जबरदस्त बना दिया है. आइए जानते हैं, कौन सा है ये प्लान और इसमें क्या-क्या फायदे हैं.

इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसे खास बनाने वाली सबसे बड़ी बात है- अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग. मतलब इससे आप दिन-रात बिना किसी चिंता के कॉल कर सकते हैं. डेटा की बात करें तो पहले इस प्लान में रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था, लेकिन अब BSNL ने इसे बढ़ाकर रोजाना 3GB डेटा कर दिया है. यानी अब आप सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं और यही नहीं, इस प्लान में हर रोज 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. साथ ही BSNL ने इस प्लान में BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी जोड़ दिया है. BiTV के जरिए यूजर्स को 350+ लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा.