देश भर में लॉन्च हुए स्वदेशी 4G नेटवर्क टावर, PM मोदी ने ओडिशा से की शुरुआत, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2025 को BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत की और देशभर में 98 हजार से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया. यह तकनीक पूरी तरह भारत में बनी है और भविष्य में 5G में अपग्रेड करने के लिए तैयार है. इस लॉन्च से 26,700 गांवों को कनेक्टिविटी मिलेगी, जिनमें से 2,472 ओडिशा में हैं.

PM मोदी ने 27 सितंबर को BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत की. Image Credit:

BSNL 4G Digital India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2025 को BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने ओडिशा समेत देशभर में 98 हजार से ज्यादा मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया. BSNL की 25वीं वर्षगांठ यानी सिल्वर जुबली भी आज ही है. इस लॉन्च के साथ भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो खुद टेलीकॉम कंपोनेंट्स बनाते हैं. यह तकनीक पूरी तरह भारत में बनी है और भविष्य में 5G सेवाओं में अपग्रेड करने के लिए भी तैयार है.

98 हजार टावरों का डिजिटल नेटवर्क

इस योजना के तहत करीब 97500 मोबाइल 4G टावर चालू किए गए जिनमें से 92600 टावर BSNL की सर्विस के लिए हैं. इन टावरों को लगभग 37000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह टावर नेटवर्क भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती देगा.

गांवों तक पहुंचेगी कनेक्टिविटी

इस लॉन्च के जरिए 26700 गांवों को 4G नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. इनमें 2472 गांव ओडिशा में स्थित हैं. ज्यादातर गांव बार्डर और दूरदराज के क्षेत्रों में हैं जहां अब तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचा था. इससे करीब 20 लाख नए लोग 4G सेवाओं से जुड़ सकेंगे.

सोलर पावर से चलेंगे नए टावर

नए टावरों को सोलर पावर से ऑपरेट करने की सुविधा दी गई है. यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम नेटवर्क होगा. इस कदम से ऊर्जा की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पहल सतत विकास और डिजिटल इंडिया दोनों को मजबूत करेगी.

ये भी पढ़ें – 27 साल का हुआ Google, जानें एक स्पेलिंग की गलती से कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन

100 फीसदी 4G सैचुरेशन नेटवर्क

प्रधानमंत्री ने डिजिटल भारत निधि के तहत 100 फीसदी 4G सैचुरेशन नेटवर्क की भी घोषणा की. इस योजना के तहत 29000 से 30000 गांवों को मिशन मोड में जोड़ा जाएगा. यह पहल ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति को गति देगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी.