27 सितंबर को PM मोदी लॉन्च करेंगे BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, 98000 साइट्स पर शुरू होगी सुविधा
पीएम मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा से बीएसएनएल का स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च करेंगे. बीएसएनएल का 4G स्टैक देशभर में करीब 98,000 साइट्स पर रोलआउट किया जाएगा. यह कदम टेलीकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा बदलाव है. डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों के बाद अब भारत पांचवां देश बन गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को बीएसएनएल (BSNL) का स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च करेंगे. यह कदम भारत को उन चुनिंदा देशों की कतार में खड़ा करता है, जो टेलीकॉम उपकरणों का उत्पादन और निर्माण करते हैं. इसकी जानकारी देश के टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी. उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क पूरी तरह भारत निर्मित है, क्लाउड-आधारित है और भविष्य के लिए तैयार है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे बिना किसी रुकावट के 5G में अपग्रेड किया जा सकता है.
भारत बना विश्व का पांचवां देश
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल का 4G स्टैक देशभर में करीब 98,000 साइट्स पर रोलआउट किया जाएगा. लॉन्च एकसाथ कई राज्यों में होगा और प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन ओडिशा के झारसुगुड़ा से करेंगे. वहीं, मंत्री सिंधिया इस मौके पर गुवाहाटी में मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि यह भारत के टेलीकॉम सेक्टर का नया युग है, जहां देश अब उन शीर्ष देशों की कैटेगरी में शामिल हो गया है, जो टेलीकॉम उपकरण बनाते हैं. इसमें डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देश शामिल हैं और अब भारत पांचवां देश बन गया है.
आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 100 प्रतिशत 4G सैचुरेशन नेटवर्क भी लॉन्च करेंगे. यह पहल डिजिटल भारत निधि के तहत पूरी की गई है. इस मिशन मोड प्रोजेक्ट के जरिए देश के 29,000 से 30,000 गांवों को कनेक्ट किया गया है. इससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को सरकारी सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप बना ठगी का नया जाल, एक पल में लुट गए 2.5 करोड़ रुपये; ऐसे चलता है गिरोह
बीएसएनएल का यह स्वदेशी 4G नेटवर्क न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि इससे भारत की तकनीकी क्षमता और ग्लोबल लेवल पर कंपटीशन करने की ताकत भी बढ़ेगी. यह कदम भविष्य में 5G और आगे की एडवांस तकनीकों के लिए मजबूत नींव तैयार करेगा.
इसे भी पढ़ें- Xiaomi ने चीन में लॉन्च की 17 सीरीज, 50MP के चार कैमरे शामिल; चेक करें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स