इंस्टाग्राम पर छाया Google के Nano Banana का नया ट्रेंड, बस एक क्लिक दूर पसंदीदा सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी

इंस्टाग्राम पर Google के नए Nano Banana AI टूल का ट्रेंड छाया हुआ है. Gemini Nano Banana (Flash Image Model 2.5) की मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरों को बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ जोड़कर रियलिस्टिक सेल्फी बना रहे हैं. शाहरुख खान के साथ रेड कार्पेट फोटो से लेकर प्रियंका चोपड़ा के साथ कॉफी डेट तक, यह AI टूल हर तस्वीर को असली जैसा दिखाता है.

रियलिस्टिक सेल्फी Image Credit: AI/canva

Google Nano Banana: इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए AI ट्रेंड से गुलजार है, और यह सेलिब्रिटी सेल्फी पर केंद्रित है. Google के Gemini Nano Banana AI टूल (जिसे Flash Image Model 2.5 भी कहा जाता है) की बदौलत यूजर्स अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों और वैश्विक हस्तियों के साथ रियलिस्टिक तस्वीरें बना रहे हैं. रेड कार्पेट पर शाहरुख खान के साथ सेल्फी से लेकर पेरिस में प्रियंका चोपड़ा के साथ कॉफी की चुस्की लेने तक, यह टूल ऐसा लगता है जैसे आपने किसी सेलिब्रिटी के साथ कैंडिड फोटो खींची हो.

Nano Banana क्या है?

Nano Banana, Google का नया AI-पावर्ड इमेज जेनरेशन फीचर है. पारंपरिक फोटो एडिटर्स के उलट, यह मॉडल किसी को भी अपनी निजी फोटो और किसी सेलिब्रिटी की फोटो अपलोड करने की अनुमति देता है, फिर साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके उन्हें एक साथ मिला देता है. कुछ ही सेकंड में यह ऐसी सेल्फी तैयार करता है, जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने लायक असली लगती है.

Nano Banana से सेलिब्रिटी सेल्फी कैसे लें?

अगर आप इस वायरल ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए:

ये भी ध्यान रखना जरूरी

AI की मदद से सेलिब्रिटी की तस्वीरें बनाना आसान हो गया है, लेकिन इसके कानूनी और नैतिक पहलू भी हैं. भारत में कानून, आर्टिकल 21 के तहत, व्यक्ति के अधिकार की रक्षा करता है, जिसके अनुसार किसी सेलिब्रिटी के नाम, चेहरे या पहचान का बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अमेरिका के कैलिफोर्निया जैसे कुछ राज्यों में तो मरे हुए सेलिब्रिटीज की डिजिटल नकल बनाने के लिए भी विशेष अनुमति जरूरी है.

टेक कंपनियां भी इसके दुरुपयोग को रोकने के प्रयास कर रही हैं. Google ने एक बार अपने AI टूल ‘Gemini’ में इंसानों की तस्वीर बनाने की सुविधा ही रोक दी थी, क्योंकि इसके गलत इस्तेमाल की आशंका थी. इसी तरह कई कंपनियां ऐसे प्रॉम्प्ट्स को फिल्टर करती हैं, जिनसे किसी व्यक्ति विशेष की नकल करने वाली तस्वीरें बन सकती हैं.

यह भी पढ़ें: मस्क के X को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा भारत में रहना है तो नियम मानना होगा; कानून से ऊपर नहीं सोशल मीडिया