Big Billion Days 2025: Vivo T4, T4 Pro, T4 Ultra और अन्य टी-सीरीज फोन पर बंपर छूट, ऐसे उठाएं लाभ
Flipkart की बिग बिलियन डेज (BBD) 2025 सेल में Vivo T-Series स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट मिल रही है. वीवो टी4 लाइट कई वैरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 8,999 रुपये में मिलेगा. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन 9,999 रुपये का है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध है.
Big Billion Days 2025: Flipkart की बिग बिलियन डेज (BBD) 2025 सेल में Vivo T-Series स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट मिल रही है. यह सेल फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है और 23 सितंबर से सभी लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. Vivo T4 Lite, T4X, T4R, T4 5G, T4 Pro and T4 Ultra जैसे फोन्स पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा, अगर आपके पास Axis, ICICI or HDFC बैंक का कार्ड है तो आप 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं.
Vivo T4 Lite और T4X की कीमत
वीवो टी4 लाइट कई वैरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 8,999 रुपये में मिलेगा. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन 9,999 रुपये का है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध है. दूसरी ओर, वीवो टी4एक्स के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,249 रुपये है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 13,249 रुपये में मिलेगा, और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन 15,249 रुपये में उपलब्ध है. इस सेल में टी4एक्स का नया ग्लेशियल टी ग्रीन रंग भी उपलब्ध है, जो सिर्फ इस सेल के लिए है.
वीवो टी4आर और टी4 5जी की कीमत
वीवो टी4आर की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 19,499 रुपये में मिलेगा और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन 21,499 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, वीवो टी4 5जी की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 20,999 रुपये में मिलेगा, और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन 22,999 रुपये में उपलब्ध है.
वीवो टी4 प्रो और टी4 अल्ट्रा की कीमत
वीवो टी4 प्रो की शुरुआती कीमत 25,499 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 26,999 रुपये में उपलब्ध है, और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन 28,999 रुपये में मिलेगा. वीवो टी4 अल्ट्रा की कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 33,999 रुपये में मिलेगा. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन 35,999 रुपये में उपलब्ध है, और सबसे हाई-एंड मॉडल, जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है, उसकी कीमत 37,999 रुपये है.
सेल का फायदा कैसे उठाएं?
अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस या ब्लैक मेंबर हैं, तो आप अभी से इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. बाकी लोग 23 सितंबर यानी आज से खरीदारी शुरू कर सकते हैं. अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त छूट पाएं और अपने लिए सही फोन चुनें. यह सेल त्योहारी सीजन में नया फोन खरीदने का शानदार मौका है. #
मॉडल | वैरिएंट (रैम + स्टोरेज) | कीमत (रुपये) |
---|---|---|
वीवो टी4 लाइट | 4GB + 128GB | 8,999 |
6GB + 128GB | 9,999 | |
8GB + 256GB | 11,999 | |
वीवो टी4एक्स | 6GB + 128GB | 12,249 |
8GB + 128GB | 13,249 | |
8GB + 256GB | 15,249 | |
वीवो टी4आर | 8GB + 128GB | 17,499 |
8GB + 256GB | 19,499 | |
12GB + 256GB | 21,499 | |
वीवो टी4 5जी | 8GB + 128GB | 18,999 |
8GB + 256GB | 20,999 | |
12GB + 256GB | 22,999 | |
वीवो टी4 प्रो | 8GB + 128GB | 25,499 |
8GB + 256GB | 26,999 | |
12GB + 256GB | 28,999 | |
वीवो टी4 अल्ट्रा | 8GB + 256GB | 33,999 |
12GB + 256GB | 35,999 | |
12GB + 512GB | 37,999 |