अगर आपका स्मार्टफोन होता है स्लो चार्ज, तो करें ये काम, झटपट बढ़ जाएगी चार्जिंग स्पीड
स्मार्टफोन या फिर मोबाइल आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. स्मार्टफोन से हमारे रोजाना के कई सारे काम आसान बन गये हैं. नया हो या पुराना, अगर आपका स्मार्टफोन पहले के मुकाबले बहुत धीरे चार्ज हो रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इनमें से कई समस्याओं को आसानी से ठीक किया जा सकता है. आइये जानते हैं...
Smartphone Fast Charging Tips: म्यूजिक सुनने और मूवीज देखने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट तक कई सारे काम आज स्मार्टफोन से ही हो रहे हैं. ये सारे काम लगातार होते रहें इसके लिए जरूरी है कि फोन की बैटरी हमेशा चार्ज रहे. लेकिन स्मार्टफोन में अक्सर लोगों को स्लो चार्जिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. नए और पुराने दोनों फोन में यह दिक्कत आ सकती है.
स्मार्टफोन के स्लो चार्ज होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं जिनमें गलत चार्जर का इस्तेमाल, बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स, पोर्ट में जमी गंदगी या पुरानी बैटरी जैसी कई चीजें हो सकती हैं. अगर आपका स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज हो रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
इन आसान तरीकों से फास्ट चार्ज हो सकता है स्मार्टफोन
- कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, चार्जिंग के दौरान नेटवर्क ऑन रखने से चार्जिंग स्लो होती है. चार्जिंग के दौरान आप मोबाइल को एयर प्लेन मोड पर रखें. इससे पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा.
- आप अगर स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके चार्ज करते हैं तो फोन और भी तेज रफ्तार से चार्ज हो सकता है.
- कभी भी स्मार्टफोन को बैक कवर के साथ चार्जिंग में नहीं लगाना चाहिए. कवर में होने की वजह से स्मार्टफोन हीट भी होता है और चार्जिंग स्पीड भी घटती है.
- फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए आप उन ऐप्स को ऑफ या फिर डिसेबल कर सकते हैं जो बैटरी को अधिक कन्ज्यूम करते हैं.
- स्मार्टफोन को सुपरफास्ट रफ्तार से चार्ज करने के लिए हमेशा फोन की उसके ओरिजनल चार्जर व केबल से ही चार्ज करें. कभी भी लोकल या फिर दूसरे स्मार्टफोन की केबल को न लगाएं.
- अगर आप चार्जिंग के दौरान एयर प्लेन मोड नहीं लगा सकते तो ब्लूटुथ, वाई-फाई और डेटा को ऑफ करके ही रखें.
- एडाप्टर खराब होने की वजह से भी कई बार चार्जिंग स्लो होती है. इसलिए अगर फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो एडाप्टर को चेक करें
- चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चलने वाली सभी ऐप्स को क्लोज कर देना चाहिए. इससे फोन पहले की तुलना में काफी तेजी से चार्ज होता है.
यह भी हो सकता है एक कारण
स्मार्टफोन की बैटरी पुरानी होने पर भी आपका स्मार्टफोन धीमा चार्ज हो सकता है. ऐसे में आपको नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फोन को दिखा लेना चाहिए. हो सकता है कि बैटरी को चेंज करने की जरुरत हो.