अब iPhone Air में फिजिकल सिम नहीं, सिर्फ eSIM से चलेगा मोबाइल; ऐसे करें एक्टिवेट
iPhone Air अब पूरी तरह से eSIM तकनीक पर काम करेगा, यानी इसमें कोई फिजिकल सिम कार्ड ट्रे नहीं है. यह स्मार्टफोन 5.6mm पतला है और टाइटेनियम फ्रेम के साथ 6.5-inch Super Retina XDR डिस्प्ले और A19 Pro चिप से लैस है. यूजर अपने पुराने iPhone से इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
iPhone Air eSIM: Apple ने नया iPhone Air पेश किया है जो पूरी तरह से eSIM तकनीक पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में अब कोई फिजिकल सिम कार्ड ट्रे नहीं है. यह दुनिया का पहला iPhone है जो पूरी तरह डिजिटल कनेक्टिविटी पर निर्भर होगा. iPhone Air 5.6mm पतला है और इसमें टाइटेनियम फ्रेम के साथ 6.5 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. A19 Pro चिप इसे तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देने के लिए सक्षम बनाती है. iPhone Air में 48MP का मुख्य कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा है. भारत में इसकी कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है.
iPhone Air की खासियतें
iPhone Air को बेहद पतला और हल्का डिजाइन दिया गया है. इसका 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है. टाइटेनियम फ्रेम इसे मजबूत बनाता है. A19 Pro चिप विभिन्न एप्स और गेम्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. कैमरा सेटअप में 48MP का रियर और 18MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. इसका स्टाइल और तकनीक इसे iPhone सीरीज का खास मॉडल बनाती है.
eSIM क्या है और क्यों खास है
eSIM एक डिजिटल सिम है जो सीधे iPhone में बिल्ट होती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए अब फिजिकल सिम की जरूरत नहीं है. यूजर अपने नेटवर्क प्लान को बिना सिम डालें एक्टिव कर सकते हैं. eSIM कई प्लान और नंबर को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देती है. Apple ने iPhone XS, XS Max और XR में इसे 2018 में पेश किया था और अब iPhone Air में इसे पूरी तरह अपनाया गया है.
iPhone Air में eSIM कैसे एक्टिवेट करें
iPhone Air में eSIM एक्टिवेट करना आसान है. पुराने iPhone से Quick Transfer विकल्प से नंबर ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर द्वारा QR कोड या कैरियर एक्टिवेशन से भी मोबाइल प्लान सेट किया जा सकता है. सेटअप के दौरान ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें. एक्टिवेशन के बाद यूजर तुरंत कॉल और डेटा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 22 सितंबर से ड्रोन पर कितना लगेगा GST, सरकार ने किया बड़ा बदलाव; जानें किसे होगा फायदा
iPhone Air की कीमत
भारत में iPhone Air का 256GB मॉडल 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है. 1TB मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है. नया iPhone 17 लाइनअप 19 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए खुला है. iPhone Air की नई तकनीक और eSIM फीचर इसे डिजिटल युग में मोबाइल कनेक्टिविटी का नया स्टैंडर्ड बनाता है.