Amazon-Flipkart की सेल में iPhone 16 व iPhone 15 खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Flipkart पर Big Billion Days और Amazon पर Great Indian Festival सेल सभी लोगों के लिए शुरू हो गई है. आईफोन खरीदने के इच्छुक पूरे साल इस सेल का इंतजार करते हैं. इसमें iPhone पर बंपर डिस्काउंट मिलता है. सेल में आईफोन को लेकर इतना क्रेज होता है कि सेल शुरू होते ही iPhone आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. आइये जानते हैं कि इस साल की सेल में iPhone पर क्या डिस्काउंट मिल रहा है.

सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका Image Credit: Apple

अमेजन पर साल की सबसे बड़ी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है. दोनों प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील देखने को मिल रही है. लेकिन इस सेल में भी हर साल की तरह ही iPhone को लेकर क्रेज साफ देखा जा रहा है, क्योंकि Amazon और Flipkart दोनों ही iPhone के अलग-अलग मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रहे है. ऐसे में जो लोग iPhone 16, iPhone 15 या iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है.

iPhone 16

इस सेल में फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 की कीमत काफी कम हो गई है. iPhone 17 के लॉन्च के बाद इस फोन का प्राइस 69,900 रुपये हो गया है. वहीं, बिग बिलियन डेज सेल में 128 जीबी वाला iPhone 16 सिर्फ 51,999 रुपये में मिल रहा है.

iPhone 16 Pro

Flipkart पर 128 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 16 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है लेकिन इस सेल में इस डिवाइस को ऑफर व एक्स्जेंच के बाद 74,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max भी फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में बड़े ऑफर के साथ मिल रहा है. जहां आप डिवाइस के 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को सिर्फ  89,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 15

अमेजन पर सेल में iPhone 15 पर जबरदस्त डील मिल रही है. डिवाइस के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इस फोन को सिर्फ 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से EMI पर लेनदेन पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

iPhone 14

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 14 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. फ्लिपकार्ट के सेल पेज के मुताबिक, iPhone 14 के 128GB वैरिएंट को सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद जा सकता है. इसके साथ कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. इस हैंडसेट का लॉन्च के वक्त प्राइस 79,900 रुपये था यानी अब फोन पर 39,901 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है.

मॉडलस्टोरेजसेल प्राइसओरिजनल प्राइस छूट बैंक / एक्सचेंज ऑफर्स
iPhone 14128GB39,99979,900₹39,901 तक की छूटएक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध
iPhone 15128GB46,999 (Amazon)79,900SBI कार्ड पर लगभग 10% छूटएक्सचेंज और EMI विकल्प
iPhone 16128GB51,99969,900₹17,901 की छूटबैंक ऑफर्स + एक्सचेंज
iPhone 16 Pro128GB74,900सीमित स्टॉकआखिरी इकाइयां, EMI और बैंक ऑफर्स
iPhone 16 Pro Max256GB89,999₹55,800 तक की बचतएक्सचेंज + बैंक ऑफर्स + EMI