हैक हो सकती है बिटकॉइन ब्लॉकचेन! शट डाउन का भी खतरा, जानें कितने फीसदी चांस?

क्या हो अगर बिटकॉइन या जिस क्रिप्टोकरेंसी में आपने निवेश किया है, उसकी पूरी ब्लॉकचेन ही हैक हो जाए? या फिर पूरा ब्लॉकचेन नेटवर्क ही शट डाउन हो जाए? क्या ऐसा होना संभव है, अगर हां तो ऐसी स्थिति बनने के कितने फीसदी चांस हैं और आपके पास अपने निवेश को बचाने के लिए क्या उपाय हो सकता है?

बिटकॉइन हैकिंग का प्रतीकात्मक चित्र Image Credit: money9live

Bitcoin सहित तमाम क्रिप्टोकरेंसी की चोरी होती है. लेकिन, ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दावा किया जाता है कि इन्हें हैक नहीं किया जा सकता है. आखिर यह चोरी और हैकिंग में फर्क क्या है? क्यों इन तमाम क्रिप्टोकरेंसी के हैक-प्रूफ होने के बाद भी हर साल अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चोरी हो जाती है और क्यों इसका दोष हैकर्स पर डाला जाता है? या फिर हैक नहीं होने के दावे खोखले हैं और असल में क्रिप्टोकरेंसी को हैक किया जा सकता है? इन तमाम सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं.

क्या है हैक-प्रूफ होने की दलील?

Bitocin हो या कोई दूसरी क्रिप्टोकरेंसी, अक्सर कहा जाता है कि इन्हें हैक नहीं किया जा सकता है. इस दावे के पीछे सबसे बड़ी दलील यह है कि क्रिप्टोकरेंसी बेहद जटिल क्रिप्टोग्राफिक कोड्स होते हैं. दूसरा सबसे बड़ा सिक्योरिटी फीचर इनका डिसेंट्रलाइज्ड होना है. इन दोनों वजहों से यह दावा किया जाता है कि क्रिप्टोकरेंसी को हैक नहीं किया जा सकता है.

क्या है हैक हो सकता है बिटकॉइन?

अगर हम किसी एक्सचेंज, वेबसाइट या वॉलेट की बात कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से बिटकॉइन हैक होते हैं. हर साल अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी को हैकर चुराते हैं. लेकिन, अगर हम ब्लॉकचेन के हैक किए जाने की बात कर रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति में यह तकरीबन नामुमकिन है. हां, यह दावा नहीं किया जा सकता कि कोई भी ब्लॉकचेन 100 फीसदी हैक प्रूफ है.

बिटकॉइन के हैक होने का कितना फीसदी चांस?

कोई ऐसा पैमाना नहीं, जिसके आधार पर यह बताया जा सके कि बिटकॉइन ब्लॉकचेन के हैक होने का कितनी फीसदी चांस है. बहरहाल, यहां आपको बताते हैं कि किस सूरत में बिटकॉइन ब्लॉकचेन हैक हो सकती है. बिटकॉइन की पूरी ब्लॉकचेन डिसेंट्रलाइज्ड है. इसका मतलब है कि यह किसी एक सिंगल सर्वर से ऑपरेट नहीं हो रही. पूरी दुनिया में तमाम माइनर्स इसके लिए सर्वर के तौर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में किसी एक डिवाइस को हैक करने से ब्लॉकचेन को हैक नहीं किया जा सकता. यहा किसी भी ब्लॉक को तब तक डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता, जब तक मेजोरिटी नोड्स से इसे एक्सेप्ट नहीं कर लिया जाए. मौजूदा स्थिति में यह किया जाना नामुमकिन है.

कैसै हैक हो सकता है बिटकॉइन?

Bitcoin को तभी हैक किया जा सकता है, जब कोई सिंगल एंटिटी, यानी एक ही आदमी, संस्था या संगठन 51 फीसदी माइनिंग कैपेसिटी हासिल कर ले. इसके अलावा शट डाउन तभी किया जा सकता है, जब पूरी धरती पर बिजली और इंटरनेट खत्म हो जाए.

क्या है 51 फीसदी अटैक?

51 फसदी अटैक उस संभावित सैद्धांतिक परिस्थिति की बात है, जब कोई एक व्यक्ति या संगठन ब्लॉकचेन नेटवर्क की 51 फीसदी से ज्यादा हैशरेट को कंट्रोल करने में सफल हो जाता है. बिटकॉइन ब्लॉकचेन में किसी भी ट्रांजेक्शन को तभी अप्रूव माना जाता है, जब कम से कम 51 फीसदी का बहुमत उसे मंजूरी दे. इसका मतलब है कि 51% का बहुमत संभावित रूप से ब्लॉकचेन के वितरित बहीखाते को इस तरह से बदल सकता है कि इसमें ट्रांजेक्शन को ओवरराइट किया जा सके, यानी एक ही ब्लॉक और लेन-देन को कई बार किया जा सके.

क्या बिटकॉइन को शट डाउन किया जा सकता है?

जिस तरह बिटकॉइन की 51% हैशरेट हासिल करना करीब-करीब नामुमकिन है. उसी तरह इसे कभी भी बंद नहीं किया गया है. पिछले दस वर्षों से बिटकॉइन ब्लॉकचेन करीब 100%-अपटाइम के साथ चल रहा है. हालांकि, अगर दुनियाभर में बिजली न रहे और इंटरनेट बंद हो जाए, तो ब्लॉकचेन फेल हो सकती है.

आपके लिए क्या है जरूरी?

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, तो आपको एक्सचेंज और अपने वॉलेट व स्टोरेज की सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत है. क्योंकि, ब्लॉकचेन के लेवल पर फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी के हैक होने या शट डाउन होने का कोई जोखिम नजर नहीं आता है. लेकिन, वॉलेट और एक्सचेंज से चोरी होने का जोखिम जरूर रहता है.

यह भी पढ़ें: Bitcoin USD 300! रॉबर्ट कियोसाकी ने दी वार्निंग, दुनियाभर के क्रिप्टो निवेशकों में मची हलचल

Latest Stories

बेंगलुरु कस्टम्स की बड़ी ई-नीलामी, एक साथ बिकेंगे 175 iPhone, 21 Apple Watch समेत 227 जब्त गैजेट्स, ऐसे लगा सकते हैं बिड

फर्जी मेडिकल जांच और दवाई के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; जानें कैसे रहें सेफ

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी

फर्जी RTO ई चालान का जाल, एक क्लिक में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, साइबर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Zoho के CEO श्रीधर वेम्बू ने दिया Arattai को लेकर बड़ा संकेत, जल्द हो सकती है दमदार वापसी

फ्री में Movie देखना पड़ सकता है भारी, थर्ड पार्टी ऐप से चोरी हो रहा आपका डेटा, सरकार की चेतावनी