ChatGPT Down: मालिक ने मांगी माफी, जानें आधे घंटे में क्या हुई गड़बड़

OpenAI के मालिक सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी. दरअसल AI सर्विस प्रदान करने वाली वेबसाइट ChatGPT 30 मिनट के लिए डाउन हो गई थी. जिसके बाद सीईओ ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी और माफी भी मांगी.

ChatGPT हुआ डाउन Image Credit: @Tv9

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी है. दरअसल AI चैटबोट, ChatGPT 30 मिनट के लिए डाउन हो गया था. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, चैटबॉट के डाउन होने से तकरीबन 19,000 लोग प्रभावित हो गए हैं.

सीईओ ने क्या किया ट्वीट?

एक्स पर ट्वीट करते हुए ऑल्टमैन ने कहा कि विश्वसनीयता के मामले में कंपनी पहले की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अभी भी काफी  काम करना बाकी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “ChatGPT आज 30 मिनट के लिए बंद हो गया (हम पहले की तुलना में विश्वसनीयता के मामले में बहुत बेहतर हैं लेकिन हमारे सामने और भी कई काम हैं). सिमिलरवेब के अनुसार, ये दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी वेबसाइट है, पिछले दो सालों में हमें बहुत काम करना पड़ा है. हुई परेशानी के लिए हमें खेद हैं, हम जल्द ही काम पर लौट आएंगे.”

सीईओ सैम ऑल्टमैन का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- Samsung, Xiaomi नहीं, दुनिया भर में इस पुराने iPhone की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

तेजी से बढ़ता ChatGPT का कारोबार

दरअसल नवंबर 2022 में हुए लॉन्च के बाद से ही ChatGPT ने काफी तेजी से विकास किया है. इस दौरान चैटबॉट ने सप्ताह के आधार पर 250 मिनियन से अधिक एक्टिव यूजर्स को इनवाइट किया है. OpenAI का वैल्यूएशन 2021 में 14 बिलियन डॉलर से बढ़कर 157 बिलियन डॉलर हो गया था. वहीं राजस्व भी बढ़ोतरी के बाद 3.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. 

Latest Stories

AI+ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है सबसे सस्ता फ्लिप फोन, ₹40000 से कम होगी कीमत, जानें क्या है खासियत

भारत बनेगा iPhone का नया पावरहाउस, Apple ने शुरू की चिप असेंबली की प्लानिंग, Tata Intel से की पार्टनरशिप

आपके WhatsApp से हो रही ठगी! फर्जी QR कोड स्कैन करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे होता है स्कैम, ऐसे रहें सेफ

आप भी हो सकते हैं शिकार, दिल्ली पुलिस ने खोला बिना OTP वाली साइबर ठगी का राज, 50 करोड़ के फ्रॉड में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

डिजाइन देखो तो दिल खुश, परफॉर्मेंस देखो तो दिमाग! Motorola Edge 70 लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत

AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ