China-US डील से TikTok को राहत, जानें कौन खरीदेगा टिकटॉक का अमेरिकी हिस्सा और कैसे हुआ समझौता

लाखों अमेरिकी युवाओं के पसंदीदा ऐप टिकटॉक पर लगने वाला प्रतिबंध टल गया है. डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने चीन के साथ एक बड़े समझौते की घोषणा की है. यह डील टिकटॉक को अमेरिका में बैन होने से बचाएगी. इस समझौते के बाद 13.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी यूजर्स के लिए यह राहत भरी खबर है.

China-US TikTok deal Image Credit: Canva/ Money9/Getty

China-US TikTok deal: लाखों युवाओं का पसंदीदा ऐप टिकटॉक (TikTok) अब अमेरिका में सुरक्षित रहने वाला है. सोमवार को डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने ऐलान किया कि चीन के साथ एक बड़ा समझौता हो गया है. यह डील टिकटॉक को अमेरिका में बैन होने से बचाएगी. सालों की तनातनी और सियासी खींचतान के बाद यह खबर उन 13.5 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के लिए किसी जश्न से कम नहीं, जो टिकटॉक पर अपने मजेदार वीडियो बनाते और देखते हैं.

टिकटॉक पर क्यों थी पाबंदी की बात?

टिकटॉक एक चीनी ऐप है जिसे बाइटडांस कंपनी चलाती है. अमेरिका को डर था कि इस ऐप से यूजर्स का डाटा चीनी सरकार तक पहुंच सकता है. इसलिए अप्रैल 2024 में अमेरिका ने एक कानून बनाया था. इस कानून में कहा गया था कि बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिकी हिस्सा बेचना होगा, वरना ऐप पर पाबंदी लग जाएगी. 18 जनवरी को टिकटॉक कुछ समय के लिए बंद भी हुआ था. लेकिन ट्रम्प ने इसकी समयसीमा बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट के खर्चे में हो जाएगी फ्लाइट से सैर, IndiGo के इस ऑफर में सिर्फ ₹1299 रुपये में मिलेगा टिकट, ऐसे करें बुकिंग

समझौता कैसे हुआ?

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मैड्रिड में हुई व्यापारिक बातचीत के बाद इस समझौते की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह डील दो प्राइवेट कंपनियों के बीच है और इसके नियम गोपनीय हैं. ट्रम्प ने इस समझौते को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाई. अब ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को बात करेंगे ताकि इस डील को अंतिम रूप दिया जा सके.

टिकटॉक का अमेरिकी हिस्सा कौन खरीदेगा?

चीन के व्यापार वार्ताकार ली चेंगगैंग ने कहा कि दोनों देशों ने टिकटॉक को लेकर एक रास्ता निकाल लिया है. लेकिन उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी कि वह एक तरफ चीन से मदद मांगे और दूसरी तरफ चीनी कंपनियों पर दबाव ना डाले. अब सवाल यह है कि टिकटॉक का अमेरिकी हिस्सा कौन खरीदेगा. ओरेकल कंपनी के मालिक लैरी एलिसन इस रेस में सबसे आगे हैं. कुछ अन्य लोग जैसे फ्रैंक मैककोर्ट और केविन ओ’लेरी भी इसे खरीदना चाहते हैं.

अब आगे क्या होगा?

ट्रम्प और शी जिनपिंग की बातचीत के बाद इस डील को अंतिम रूप मिलेगा. ट्रम्प ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर कहा कि यह समझौता युवाओं के लिए बहुत अच्छा है. अगर यह डील हो जाती है तो टिकटॉक अमेरिका में चलता रहेगा. लेकिन इसके लिए सही खरीदार मिलना जरूरी है. टिकटॉक के अमेरिका में 13.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.

यह भी पढ़ें: एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा ₹21600 मुनाफे का संकेत, 14 राज्यों में है कारोबार