साइबर ठगों का नया तरीका; फेमस रिसॉर्ट की नकल कर बनाई फर्जी वेबसाइट, कई पर्यटकों को बनाया शिकार
मुंबई में Della Adventure and Resorts के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर टूरिस्ट से लाखों रुपये की ठगी की गई. ये फर्जी वेबसाइटें रिजॉर्ट की असली ब्रांडिंग जैसी दिखती थीं, जिनसे ग्राहकों को झांसा देकर बुकिंग करवाई गई. रिजॉर्ट की ओर से कोई बुकिंग या पेमेंट नहीं मिला.
Fake Websites Online Booking Scam: सोचिए कि आपने अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाया और पहले से ही किसी रिजॉर्ट में ऑनलाइन बुकिंग कर ली. लेकिन जब आप वहां पहुंचे, तो पता चला कि आपके नाम से कोई बुकिंग हुई ही नहीं. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने एक फेमस रिजॉर्ट Della Adventure and Resorts के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ठगी की. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब कुछ टूरिस्ट्स ने रिजॉर्ट के ऑफिस में कॉल कर अपनी बुकिंग की पुष्टि करनी चाही, लेकिन रिकॉर्ड में कोई बुकिंग नहीं मिली. जांच के बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अब मामला आधिकारिक रूप से दर्ज हो चुका है.
फर्जी वेबसाइट बनाकर टूरिस्ट से पैसे ऐंठे
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अनजान लोगों ने Della Adventure and Resorts के नाम पर पांच फर्जी वेबसाइट बना लीं. इन वेबसाइट पर रिजॉर्ट की असली ब्रांडिंग और जानकारी कॉपी की गई थी. इसी के जरिये ग्राहकों से बुकिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज के नाम पर पैसे वसूले गए.
रिजॉर्ट के असली सिस्टम में नहीं थी बुकिंग
1 जून को कंपनी के हेड ऑफिस को लगातार कॉल आने लगे, जिनमें टूरिस्ट ने बुकिंग का हवाला दिया. लेकिन जब रिकॉर्ड देखा गया, तो कोई भी बुकिंग सिस्टम में नहीं मिली. फाइनेंस डिपार्टमेंट ने भी साफ किया कि ऐसी किसी भी बुकिंग के लिए पेमेंट नहीं आया है.
आठ फर्जी मोबाइल नंबरों से की गई बात
जांच में यह भी सामने आया कि कुल आठ अलग अलग मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए जा रहे थे ताकि लोगों को लगे कि यह असली बुकिंग सर्विस है. इन नंबरों से ग्राहकों से लगातार बात करके उनसे विश्वास जीतने की कोशिश की गई. यह ठगी सिर्फ रिजॉर्ट तक नहीं रहीं. कंपनी की रियल एस्टेट ब्रांच Della Township के नाम पर भी दो फर्जी वेबसाइट बनाई गई थीं, जिनमें निवेश और प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे.
ऐसे ठगी को कैसे पहचाने
- वेबसाइट का URL ध्यान से देखें
फर्जी वेबसाइट अक्सर असली नाम से मिलती-जुलती डोमेन का इस्तेमाल करती हैं, जैसे dellarresorts.in या dellaaadventure.com. असली साइट HTTPS सिक्योरिटी और ऑफिशियल लोगो के साथ होती है. - पेमेंट गेटवे या UPI जांचें
अगर वेबसाइट UPI या पर्सनल अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने को कहे तो सावधान रहें. असली कंपनियां केवल भरोसेमंद गेटवे से ही भुगतान लेती हैं. - कस्टमर केयर नंबर और सोशल मीडिया चेक करें
गूगल पर कंपनी का आधिकारिक नंबर सर्च करें या उनके सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर वेरिफाई करें. फर्जी साइटें अक्सर गलत या चालू न रहने वाले नंबर देती हैं.
ये भी पढ़ें- सावधान! ChatGPT इस्तेमाल करते समय ऐसा न करें ये काम, सब कुछ Google पर दिख सकता है
ऐसे ठगी से कैसे बचें
- ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुकिंग करें
किसी भी होटल या रिजॉर्ट की बुकिंग हमेशा उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म (जैसे MakeMyTrip, Booking.com) से करें. - पेमेंट से पहले पुष्टि करें
बुकिंग करने से पहले कंपनी को कॉल या ईमेल कर कन्फर्म करें कि वेबसाइट वैध है और आपकी बुकिंग दर्ज हो रही है या नहीं. - थर्ड-पार्टी रिव्यू जरूर पढ़ें
Tripadvisor या Google Reviews जैसी साइटों पर होटल या रिजॉर्ट के बारे में फीडबैक जरूर देखें. फर्जी वेबसाइटों पर आमतौर पर रिव्यू नहीं होते या नकली होते हैं.