आपके फोन में छिपकर बैठा है साइबर ठग! फर्जी SMS भेजने की वजह से इस ऐप पर चला सरकार का चाबुक

भारत में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां आसान कमाई का लालच लोगों को जाल में फंसा रहा है. हाल ही में गृह मंत्रालय और I4C ने विंगो ऐप को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. यह ऐप मनी अर्निंग के नाम पर यूजर्स के फोन से फ्रॉड मैसेज भेजकर बड़े साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहा था.

Wingo App Action Image Credit: AI/Canva

Wingo App Action: भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) और इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने Android यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है. Wingo ऐप, जो खुद को ऑनलाइन मनी अर्निंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में प्रचारित करता है, वास्तव में एक स्कैम है जो यूजर्स के फोन से बिना उनकी जानकारी के फ्रॉड SMS भेजकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहा है. इस ऐप के जरिए अनजान नेटवर्क से जुड़कर लाखों यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं, और सरकार ने इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की है. यह घटना साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे को उजागर करती है, जहां यूजर्स को आसान कमाई का लालच देकर फंसाया जा रहा है.

विंगो ऐप का स्कैम कैसे काम करता है?

विंगो ऐप को डाउनलोड करने वाले यूजर्स को यह ऐप इन्वेस्टमेंट और आसान टास्क के जरिए पैसे कमाने का वादा करता है, लेकिन पीछे से यह उनके फोन को स्कैम का माध्यम बना देता है. ऐप इंस्टॉल होते ही फोन से फ्रॉड एसएमएस भेजना शुरू कर देता है, जिससे यूजर्स की निजी जानकारी और फाइनेंशियल डेटा खतरे में पड़ जाता है. I4C की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा है, जो यूजर्स को अनजान एसएमएस के जरिए अन्य लोगों को फंसाने के लिए इस्तेमाल करता है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन से अनचाहे मैसेज भेजे जा रहे हैं.

सरकार की सख्त कार्रवाई

MHA और I4C ने इस खतरे को देखते हुए एक्शन लिया है. विंगो ऐप के कमांड एंड कंट्रोल सर्वर्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे ऐप का गलत इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके अलावा, 1.53 लाख यूजर्स वाले 4 टेलीग्राम चैनल्स और 53 से ज्यादा YouTube वीडियो, जो विंगो को प्रमोट कर रहे थे, को ब्लॉक कर दिया गया है. इस कार्रवाई से रोजाना 1.53 करोड़ से ज्यादा रोजाना मैसेज को रोका गया है, जो फ्रॉड नेटवर्क का मुख्य हिस्सा थे. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है.

कैसे बचें साइबर फ्रॉड से?

सरकार ने यूजर्स को सलाह दी है कि अनजान ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें, खासकर वे जो आसान कमाई का वादा करते हैं. अगर आपने विंगो ऐप इंस्टॉल किया है, तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल करें और अपने फोन की सेटिंग्स चेक करें. संदिग्ध एसएमएस या एक्टिविटी की रिपोर्ट I4C के पोर्टल पर करें. विशेषज्ञों का सुझाव है कि प्ले स्टोर के बाहर से ऐप्स डाउनलोड न करें और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. इस तरह के स्कैम से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.