सोशल मीडिया पर QR स्कैन से WhatsApp हैक, घर बैठे कमाई के नाम पर हो रहा फ्रॉड, चेतावनी जारी

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है एक खतरनाक साइबर फ्रॉड! रोजाना इनकम और घर बैठे कमाई के लालच में QR कोड स्कैन करवाकर ठग आपके WhatsApp अकाउंट को लिंक कर लेते हैं. इसके बाद वे बिना OTP के आपके अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल कर फ्रॉड और स्कैम फैलाते हैं. ऐसे आकर्षक ऑफर से सावधान रहें, अनजान QR कभी स्कैन न करें!

Cyber Fraud vis Whatsapp ads Image Credit: Canva/AI

Cyber Fraud vis Whatsapp ads: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों ऐसे विज्ञापन तेजी से फैल रहे हैं, जिनमें QR कोड स्कैन करने, WhatsApp अकाउंट लिंक करने और बदले में “automatic daily earning” का लालच दिया जा रहा है. पहली नजर में ये ऑफर आसान कमाई का जरिया लगते हैं, लेकिन हकीकत में ये एक खतरनाक साइबर ठगी है. Cyber Crime एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Linked Devices फीचर के जरिये WhatsApp अकाउंट लिंक करवाकर साइबर अपराधी पीड़ित के पूरे अकाउंट पर कंट्रोल हासिल कर लेते हैं, जिसका इस्तेमाल आगे फ्रॉड और अवैध गतिविधियों में किया जाता है.

यह ठगी का तरीका क्या है?

इस ठगी में साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन चलाते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि QR कोड स्कैन करते ही या एक लिंक पर क्लिक करने से रोजाना कमाई शुरू हो जाएगी. जैसे ही कोई यूजर QR कोड स्कैन करता है, उससे WhatsApp के Linked Devices ऑप्शन के जरिये अकाउंट लिंक करने को कहा जाता है. यूजर जैसे ही अनुमति देता है, अपराधी का डिवाइस पीड़ित के WhatsApp से जुड़ जाता है. इसके बाद ठग बिना OTP या पासवर्ड के पूरे WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और पीड़ित का नंबर साइबर फ्रॉड, फर्जी मैसेज या स्कैम फैलाने में प्रयोग होने लगता है.

कैसे रहें सेफ?

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह है कि किसी भी अनजान या आकर्षक विज्ञापन में दिए गए QR कोड को स्कैन न करें. WhatsApp में जाकर नियमित रूप से Linked Devices सेक्शन चेक करते रहें और अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे तो उसे तुरंत लॉगआउट कर दें. WhatsApp पर Two-step Verification जरूर एक्टिव रखें, ताकि अकाउंट लिंक करने के लिए अतिरिक्त PIN की जरूरत पड़े. इसके अलावा “फास्ट मनी”, “डेली इनकम” या “घर बैठे कमाई” जैसे दावों वाले ऑफर्स से सतर्क रहें, क्योंकि ये अक्सर साइबर ठगी का हिस्सा होते हैं.

ठगी के बाद कहां करें शिकायत?

अगर किसी का WhatsApp अकाउंट इस तरह लिंक हो गया है या ठगी का शक है, तो सबसे पहले Linked Devices से सभी अनजान डिवाइस हटाएं और WhatsApp की सेटिंग्स बदलें. इसके बाद तुरंत National Cyber Crime Reporting Portal पर शिकायत दर्ज करें. पीड़ित cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. समय पर रिपोर्ट करने से न सिर्फ अकाउंट सुरक्षित किया जा सकता है, बल्कि अपराधियों तक पहुंचने में भी मदद मिलती है.