फर्जी टोल मैसेज ने मचा दिया है आतंक! हजारों लोग हो रहे शिकार, जानें कैसे बचें

टोल भुगतान से जुड़े नकली मैसेज तेजी से फैल रहे हैं, जिससे हजारों लोग अपनी बैंक डिटेल्स खो रहे हैं. FBI और FTC ने इसे बड़ा खतरा बताया है. जानिए, कैसे ठग असली टोल एजेंसियों की नकल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं.

SMS के जरिए टोल फ्रॉड का नया जाल Image Credit: A-Digit/Digital vision vector/Getty images

अमेरिका में टोल शुल्क भुगतान से जुड़े फर्जी टेक्स्ट मैसेज (Smishing Scam) तेजी से बढ़ रहे हैं. 2024 में ही FBI को ऐसे 60,000 से अधिक मामले मिले हैं, जिसमें ठगों ने नकली संदेश भेजकर लोगों से उनकी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी चुरा ली. हाईवे टोल सिस्टम के कैशलेस होने के साथ ही यह नया साइबर फ्रॉड बढ़ गया है, जिससे हजारों लोग धोखाधड़ी का शिकार बन रहे हैं. इस फ्रॉड को भारत में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा इसलिए जरूरी है कि आप खुद को पहले से तैयार रखें.

कैसे असली लगते हैं ये फर्जी टोल मैसेज?

Scammers इस तरह से नकली मैसेज तैयार करते हैं कि वे बिल्कुल असली लगें. वे कई तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं:

कितना बड़ा है यह घोटाला?

Federal Trade Commission (FTC) और FBI ने इस घोटाले पर चेतावनी जारी की है. 2024 की शुरुआत से ही ऐसे फर्जी मैसेज की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. FBI का Internet Crime Complaint Center (IC3) कहता है कि कई मामले दर्ज ही नहीं होते, क्योंकि लोग या तो इसे पहचान नहीं पाते या फिर शर्मिंदगी के कारण रिपोर्ट नहीं करते. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि असल में इस घोटाले के शिकार लोगों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है.

कैसे बचें टोल स्कैम से?

अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो इन सावधानियों को अपनाएं:

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को बनाया जा रहा है नया शिकार! जानें “फैमिली मेंबर अरेस्टेड” स्कैम का खतरनाक खेल

टोल भुगतान से जुड़े सभी संदेशों की जांच करने की आदत डालें और हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही भुगतान करें. धोखाधड़ी के इन नए तरीकों से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है.

Latest Stories

फर्जी चालान के नाम पर धोखाधड़ी, ठगी के लिए साइबर चोर अपनाते हैं ये तरीके, ऐसे रहें सेफ

पुराना Gmail यूजरनेम बना सिरदर्द? 2026 में Google दे रहा है बदलने का मौका! जानें कब से मिलेगी सुविधा

New Year सेल में न हो जाएं साइबर ठगी का शिकार, असली और नकली वेबसाइट की करें पहचान, ऐसे रहें सेफ

बेंगलुरु कस्टम्स की बड़ी ई-नीलामी, एक साथ बिकेंगे 175 iPhone, 21 Apple Watch समेत 227 जब्त गैजेट्स, ऐसे लगा सकते हैं बिड

फर्जी मेडिकल जांच और दवाई के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; जानें कैसे रहें सेफ

क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी