Google I/O 2025: गूगल ने खोला AI का पिटारा, भाषा अब बाधा नहीं, कोडिंग, म्यूजिक सब बनाएगा Gemini

गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन Google I/O 2025 में AI का पिटारा खोल दिया है. एक तरफ जहां गूगल मीट में लाइव ट्रांसलेशन के जरिये भाषा की बाधा को खत्म करने का दावा किया गया है. वहीं, एजेंटिक AI के जरिये कोडिंग से लेकर म्यूजिक तक बनाने की क्षमता हासिल किए जाने का दावा किया गया है.

Google IO के दौरान कीनोट स्पीच देते हुए सुंदर पिचाई Image Credit: X/Google

Google I/O 2025 के दौरान कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने अपनी कीनोट स्पीच के दौरान कई ऐसे अपडेट का ऐलान किया है, जो आने वाले दिनों में एंड्रॉइड फोन की दुनिया में बड़े बदलाव ला सकते हैं. खासतौर पर गूगल सर्च, जीमेल और क्रोम में कई बड़े बदलावों का ऐलान किया गया है. मोटे तौर पर पिचाई के कीनोट स्पीच का लब्बोलुआब यही है कि एंड्रॉइड हो या गूगल का कोई भी प्रॉडक्ट अब आपको हर जगह AI का इस्तेमाल होता दिखेगा. गूगल का AI मॉडल को इमेज बनाने, एक्शन लेने और कोड लिखने जैसे तमाम काम करेगा.

Google I/O 2025 के एक तरह से आने वाले साल में Google की तरफ से आने वाले कुछ बड़े बदलावों की झलकियां हैं. मसलन अब दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठे लोग अपनी-अपनी भाषा में बात करेंगे, लेकिन सामने बैठे शख्स को संदेश उसकी भाषा में पहुंच जाएगा. इसके अलावा गूगल का स्मार्ट ग्लास अब पारंपरिक चश्मा बनाने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी में बनाया जाएगा.

ये हैं अब तक के सबसे बड़े अपडेट

20 डॉलर में मिलेगा AI PRO

गूगल ने अपने Gemini AI के प्रीमियम वर्जन को Google AI Pro के नाम से लॉन्च किया है. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 20 डॉलर से शुरू होता है. गूगल का दावा है कि इसके जरिये आप जेमिनि एआई के सभी प्रीमियम फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. यह अब पहले से ज्यादा दमदार और प्रभावी हो गया है.

क्या बोले पिचाई

कीनोट स्पीच के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि एआई की वजह से अवसरों की भरमार है. यह डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी बनाने वाले, समस्या के समाधान खोजने वाले लोगों की दिशा पर तय करेगा कि वे इसका कैसा इस्तेमाल करते हैं और किस तरह इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हैं.