बच्चों को फूहड़ भाषा और एडल्ड कंटेंट से बचाने के लिए मस्क ने किया ‘Baby Grok’ का ऐलान, जानें क्या है ये
एलन मस्क की कंपनी xAI बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया नया एआई ऐप ‘बेबी ग्रोक’ लॉन्च करने वाली है. यह कदम ग्रोक ऐप के विवादों के बाद लिया गया है, जहां एआई अवतार पर अश्लील और अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था. अब कंपनी का फोकस बच्चों के लिए सुरक्षित और शिक्षा आधारित एआई प्लेटफॉर्म तैयार करने पर है.
Elon Musk Baby Grok AI: एलन मस्क की कंपनी xAI अब बच्चों के लिए एक खास AI ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में Grok ऐप के विवादों में घिरने के बाद मस्क ने घोषणा की कि उनकी टीम “बेबी ग्रोक” नाम से एक ऐसा ऐप बनाएगी, जिसमें सिर्फ बच्चों के लिए सुरक्षित और दोस्ताना कंटेंट होगा. इसको लेकर मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी.
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हम Baby Grok बना रहे हैं, जो पूरी तरह से बच्चों के अनुकूल कंटेंट पर फोकस करेगा.” हालांकि, मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बच्चों के लिए बनाया जाने वाला नया एआई ऐप मौजूदा ग्रोक ऐप से कैसे अलग होगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए जाएंगे.
ग्रोक पर विवाद क्यों हुआ?
xAI के ग्रोक ऐप ने हाल ही में एक नया एआई अवतार ‘एनी’ (Ani) पेश किया था, जिसने कंपनी को विवादों में ला दिया. यह अवतार एक एनीमे स्टाइल की लड़की का था, जो ऑफ-शोल्डर ड्रेस, कॉर्सेट और फिशनेट स्टॉकिंग्स पहने नजर आती थी. यूजर्स ने शिकायत की कि यह अवतार नाबालिगों के लिए अनुपयुक्त है और बच्चों को गलत दिशा में ले जा सकता है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोप लगाया कि एनी, बच्चों के लिए बने Kids Mode को ऑन करने के बावजूद, भड़काऊ और गलत तरीके से पेश आ रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अवतार बातचीत के दौरान अश्लील हरकतें करने लगता था, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ गई.
गूगल भी बच्चों के लिए ला रहा है स्पेशल Gemini ऐप
एलन मस्क के इस ऐलान से पहले गूगल ने भी बच्चों के लिए अपनी एआई सर्विस Gemini का अलग वर्जन लाने की घोषणा की है. यह ऐप बच्चों को होमवर्क में मदद करेगा, सवालों के जवाब देगा और कहानियां बनाने में गाइड करेगा. गूगल का कहना है कि इस वर्जन में न तो कोई एड्स दिखाया जाएगा और न ही बच्चों का डेटा कलेक्ट किया जाएगा. साथ ही पेरेंट्स को अपने बच्चों के लिए Gemini एक्सेस बंद करने का भी विकल्प मिलेगा.
ग्रोक 4 पर पुराने विवाद भी हैं
कुछ दिनों पहले Grok 4 लॉन्च होने के बाद यह मॉडल और भी विवादों में आया था. एक मामले में यह यहूदी विरोधी (Anti-Semitic) टिप्पणियां करने लगा और खुद को “Mecha Hitler” के रूप में पेश किया. इसके अलावा, कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि ग्रोक राजनीतिक सवालों के जवाब मस्क के निजी विचारों के अनुसार देने लगा है. इन विवादों के बीच बेबी ग्रोक ऐप मस्क की छवि सुधारने और बच्चों के लिए सुरक्षित एआई विकल्प देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Samsung के Fold7 और Flip7 फोन्स ने मचाया धमाल, 48 घंटे में मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर्स; जानें क्या है खास