बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी; तिमाही नतीजों के बाद टाइटन उछला

8 अक्टूबर को बाजार गिरावट में हुई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार हरे निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116 अंकों की तेजी के साथ 82,059 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक उछलकर 25,144 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,540 रुपये पर चले गए.

कैसा खुला बाजार? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज, बुधवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि कुछ ही देर बाद बाजार ने चाल बदल दी और तेज हो गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116 अंकों की तेजी के साथ 82,059 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक उछलकर 25,144 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली.

टाइटन में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,540 रुपये पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कि बीते दिन टाइटन ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)% परिवर्तन (%CHNG)
TITAN3,474.003,562.703,460.003,418.203,543.803.67
INFY1,457.001,486.801,455.001,458.501,484.501.78
TCS2,975.003,018.802,968.002,973.703,013.601.34
HINDALCO770.00776.20766.15767.80775.100.95
MARUTI16,108.0016,234.0016,094.0016,108.0016,228.000.74
सोर्स-NSE, समय-9:29 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)% परिवर्तन (%CHNG)
POWERGRID290.35290.35287.10289.00287.25-0.61
NESTLEIND1,700.001,785.701,168.101,178.801,170.00-0.68
SBILIFE1,784.001,786.501,772.701,764.101,775.30-0.49
JIOFIN309.90310.95308.30309.90308.40-0.48
HINDUNILVR2,510.002,525.002,505.002,517.202,505.50-0.46
सोर्स-NSE, समय-9:29 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 9:03 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • लगातार तेजी के बाद जापान के निक्केई में आज 26 अंकों की मामूली तेजी रही थी.
  • हैंग सेंग में 291 अंकों की बिकवाली रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी करीब 0.47 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजारों में 224 अंकों की गिरावट रही थी.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

मंगलवार को बाजार में रही तेजी

मंगलवार, 7 अक्टूबर को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 137 अंकों की मजबूती के साथ 81,927 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 31 अंक चढ़कर 25,108 पर बंद हुआ. हालांकि, दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में 522 अंकों तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. इनमें एयरटेल, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, इंफोसिस, SBI और HUL जैसे दिग्गज शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.